Windfall Tax में सरकार ने फिर से कटौती करने का फैसला किया है. Crude Oil पर इसे 3500 रुपए प्रति टन घटाया गया है. अब डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर इसे 9800 रुपए से घटाकर 6300 रुपए प्रति टन कर दिया गया है.  डीजल निर्यात पर विंडफॉल टैक्स को 2 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 1 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है.

जुलाई 2022 में लागू किया गया था यह टैक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ATF यानी जेट फ्यूल पर पहले भी विंडफॉल टैक्स निल था और इसे बरकरार रखा गया है. पेट्रोल पर भी विंडफॉल टैक्स जीरो है. सरकार हर 15 दिन में विंडफॉल टैक्स को रिवाइज करती है. पहली बार जुलाई 2022 में विंडफॉल टैक्स को लागू किया गया था. उस समय पेट्रोल और ATF के प्रति लीटर निर्यात पर 6-6 रुपए की ड्यूटी लगाई गई थी. डीजल के निर्यात पर प्रति लीटर 13 रुपए का टैक्स लगाया गया था.

1 नवंबर को विंडफॉल टैक्स में क्या बदलाव?

इससे पहले 1 नवंबर को  क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 9050 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 9800 रुपए प्रति टन कर दिया गया था. दूसरी तरफ, डीजल एक्सपोर्ट और ATF पर विंडफॉल टैक्‍स में कटौती की गई थी. पेट्रोल पर जीरो टैक्स था. डीजल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स 4 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 2 रुपए प्रति लीटर किया गया था. वहीं, ATF पर भी ड्यूटी 1 रुपए प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दी गई थी.