Windfall Tax: सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती का फैसला किया है. कच्चा तेल, डीजल और जेट फ्यूल पर इसे घटाया गया है. घरेलू बाजार में उत्पादित कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स को 2100 रुपए प्रति टन से घटाकर 1900 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. इसमें 200 रुपए प्रति टन की कटौती की गई है. जेट फ्यूल (ATF) पर इसे 4.5 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 3.5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. इसमें प्रति लीटर 1 रुपए की कटौती की गई है.

डीजल पर विंडफॉल टैक्स घटाया गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीजल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 6.5 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. इसमें प्रति लीटर 1.5 रुपए की कटौती की गई है. पेट्रोल पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा. पहले भी पेट्रोल निर्यात पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता था.

 

इससे पहले विंडफॉल टैक्स बढ़ाया गया था

इससे पहले 2 जनवरी को इसका रिवीजन किया गया था.  उस दिन घरेलू स्तर पर उत्पादित किए गए कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स को 1700 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति टन कर दिया गया था. डीजल एक्सपोर्ट पर इसमें 1.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. पहले प्रति लीटर डीजल निर्यात पर 5 रुपए की ड्यूटी लगती थी, जिसे बढ़ाकर अब 6.5 रुपए कर दिया गया था. इसके अलावा एयर टरबाइन फ्यूल यानी ATF पर इसे 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया. अब यह 1.5 रुपए से बढ़कर 4.5 रुपए प्रति लीटर हो गया है. नई दरें 3 जनवरी से लागू की गई थी.

 

ऑयल कंपनियों पर रखें नजर

सरकार के इस फैसले से ऑयल कंपनियों को फायदा होगा. आज रिलायंस, ONGC, गेल इंडिया, ऑयल इंडिया जैसी कंपनियों के स्टॉक में एक्शन दिखेगा. जो ऑयल कंपनियां प्रोडक्शन बिजनेस में हैं, उन्हें ज्यादा फायदा होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें