Windfall Tax में फिर से बदलाव, क्रूड पर घटाया गया और डीजल-ATF पर बढ़ाया गया
Windfall Tax में फिर से रिवीजन किया गया है. क्रूड ऑयल एक्सपोर्ट पर इसे घटाया गया है. वहीं, डीजल और जेट फ्यूल के निर्यात पर इसे बढ़ाया गया है.
सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती का ऐलान किया है. डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर इस टैक्स को घटाकर 6700 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. 14 अगस्त को लास्ट रिविजन में इसे 7100 रुपए प्रति टन फिक्स किया गया था. डीजल के निर्यात पर स्पेशनल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाकर 6 रुपए प्रति लीटर किया गया है. पहले डीजल के निर्यात पर 5.50 रुपए प्रति लीटर का विंडफॉल टैक्स लग रहा था. 1 जुलाई 2022 को पहली बार सरकार ने विंडफॉल टैक्स लागू किया था और उसके बाद हर 15 दिन पर इसका रिवीजन होता है.
ATF पर विंडफॉल टैक्स डबल किया गया
पेट्रोल निर्यात पर विंडफॉल टैक्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले भी शून्य था और अभी भी इसे इसी स्तर पर बरकरार रखा गया है. दूसरी तरफ ATF यानी जेट फ्यूल के निर्यात पर इसे डबल कर दिया गया है. प्रति लीटर एटीएफ निर्यात पर अब 2 रुपए की जगह 4 रुपए की ड्यूटी लगेगी.
ATF का रेट बढ़ गया है
बता दें कि 1 सितंबर को एयरलाइन्स कंपनियों को बड़ा झटका लगा. तेल विपण कंपनी (OMC) ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं. तेल विपण कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में ₹13911/ KL तक की जबरदस्त बढ़ोतरी की है. पिछले महीने भी एटीएफ के दाम में ₹7728 तक का इजाफा किया गया था. दो महीनों में ₹21 हजार से अधिक की वृद्धि हो चुकी है.
महानगरों में क्या भाव हो गया है
चार महानगरों में घरेलू एयरलाइन्स की बात करें तो दिल्ली में ₹112419.33 प्रति किलो लीटर है. वहीं, कोलकाता में ₹ 121063.83 प्रति किलो लीटर, मुंबई में ₹105222.13 किलो लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में ₹116581.77 रुपए प्रति किलो लीटर है. गौरतलब है कि त्योहारी सीजन से पहले ऐसी बढ़ोतरी, हवाई किराए पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. एटीएफ के दाम बढ़ने से हवाई सफर महंगा हो सकता है. आपको बता दें कि एटीएफ की जरूरत फ्लाइट्स के परिचालन के लिए पड़ती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें