देश में मॉनसून सामान्य तौर पर 1 जून से केरल पहुंचता है. यहीं से मॉनसून की देश में शुरुआत होती है. लेकिन, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस बार मॉनसून के केरल में पहुंचने में देरी हुई है. हालांकि, IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे में मॉनसून केरल में दस्तक देगा. मौसम विभाग के मुताबिक, यह सामान्य से 6 दिन लेट है. आमतौर पर पूरे देश में मॉनसून सक्रिय होने के लिए करीब 1 महीने से ज्यादा का समय लगता है. लेकिन, इस बार मॉनसून सामान्य गति से धीमे चल रहा है. मौसम विभाग पहले ही अनुमान जता चुका है कि इस साल देश में सामान्य बारिश होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब कहां पहुंचेगा मॉनसून?

मौसम विभाग ने मॉनसून की शुरुआत में पहुंचने की तिथियां जारी की हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून केरल में दस्तक देने वाला है. अगले 24 घंटे में केरल में अच्छी बारिश होगी. वहीं, 10 जून तक यह कर्नाटक में पहुंच सकता है. हैदराबाद और पूर्वोत्तर के सिक्किम में 11 जून को मॉनसून की बारिश हो सकती है. वहीं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में 15 जून के बाद ही मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. 20 जून तक गुजरात और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मॉनसून पहुंच जाएगा. मॉनसून पर अगला अपडेट 10 जून के बाद जारी होगा. अगर मॉनसून की चाल में कोई बदलाव आता है तो 16 जून को यह महराष्ट्र में सक्रिय हो सकता है.

यहां देखिए कहां पहुंचा है मॉनसून

1 जुलाई को दिल्ली आ सकता मॉनसून

देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आमतौर पर बारिश जून के अंत तक होती है. साथ ही मॉनसून पूरी तरह 29 जून तक पहुंचता है. लेकिन, इस बार यहां भी थोड़ा विलंब हो सकता है. फिलहाल, अनुमान है कि 1 जुलाई तक यह दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में दस्तक दे सकता है. हालांकि, उससे पहले प्री-मॉनसून की बारिश से मौसम अच्छा होने की उम्मीद है. साथ ही पारा गिरने से भी राहत मिल सकती है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी मॉनसून 1 जुलाई तक ही पहुंचेगा. आमतौर पर यहां जम्मू-कश्मीर तक मॉनसून 1 जुलाई तक पहुंचता है. लेकिन, इस बार यह 3 जुलाई तक पहुंच सकता है. 

रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून!

इंडिया मेट डिपार्टमेंट का कहना है कि जून में बारिश में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन मानसून पूरी तरह सामान्य रहेगा. भारतीय मौसम विभाग ने 6 जून तक मॉनसून के केरल में दस्तक देने का अनुमान जताया था. लेकिन, इसमें देरी हुई है. इस साल औसत की 96 फीसदी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मॉनसून रफ्तार पकड़ सकता है.

अगला अनुमान कब?

मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल देश के हर इलाके में सामान्य बारिश होने का अनुमान है. वहीं, कम बारिश होने की संभावना बेहद कम है. हालांकि, मॉनसून की चाल पर मौसम विभाग का अगला अनुमान 10 जून को जारी कर सकता है. 

अच्छी होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून को प्रभावित करने वाला प्रशांत महासागर की सतह का तापमान अभी तक मॉनसून के अनुकूल है. अल-नीनो का खतरा दिखाई नहीं देता. ला-नीना होने की वजह से मॉनसून सीजन के दौरान सामान्य बरसात होने की उम्मीद है. 

अल-नीनो का खतरा नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रशांत महासागर में विषुवत रेखा के पास समुद्र के तापमान में कमी बनी हुई है. जून तक इसमें बदलाव की उम्मीदें नगण्य हैं. ऐसे में यहां लॉ नीना इफेक्ट पैदा होता है, जिससे विषुवत रेखा के पास चलने वाली हवाएं ट्रेंड विंग के दबाव में जल्दी आती हैं. यह अच्छे मॉनसून का प्रतीक है.

उत्तर भारत को सताएगी गर्मी

आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर भारत में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. साथ ही ऐंटी-साइक्लोनिक हवाओं से तापमान ज्यादा रहने का अनुमान है. सामान्य से ज्यादा तापमान ग्लोबल वॉर्मिंग का संकेत है. उत्तर और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रह सकता है, जो आसमान में बादल और क्षेत्र में प्री-मॉनसून बारिश का संकेत है.