Wheat, Sugar, Edible Oil Price: फेस्टिव सीजन बस आने ही वाला है. इस दौरान गेहूं, चीनी, तेल जैसी चीजों की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. ऐसे में आम आदमी को त्योहारी सीजन के समय इन खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों से राहत देने के लिए सरकार ने कई सारे जरूरी कदम उठाए हैं.  फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने बताया कि गेहूं की जमाखोरी को रोकने के लिए गेहूं स्टॉक सीमा को करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चीनी की कीमतों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि फिलहाल चीनी का पर्याप्त स्टॉक है

गेहूं के स्टॉक लिमिट को घटाया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेस्टिव सीजन में गेहूं की जमाखोरी और सट्टेबाजी को रोकने और सभी के लिए फूड सिक्योरिटी को मैनेज करने के लिए भारत सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और प्रोसेसरों पर गेहूं स्टॉक की सीमा लगा दी है. गेहूं की कीमतों को त्योहारों के बीच बढ़ोतरी के रूझान को कम करने के लिए सरकार ने गेहूं स्टॉक सीमा को 3000 मीट्रिक टन से घटाकर 2000 मीट्रिक टन करने का फैसला किया है.  

फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने बताया कि पिछले 1 महीने में गेहूं के दाम 4 फीसदी तक बढ़ गए हैं. रीटेल में फिलहाल 30 रुपये प्रति किलो गेहूं बिक रहा है. गेहूं की कीमतों पर कंट्रोल और अतिरिक्त सप्लाई के सभी स्टेप्स उठाने के बावजूद कीमतें कम नहीं हो रही हैं. दरअसल कुछ लोग जानबूझकर गेहूं की होर्डिंग कर रहे हैं.  

चीनी के दाम में नहीं आएगी तेजी

त्योहारी सीजन में चीनी की कीमतों को लेकर खाद्य सचिव ने कहा कि चीनी की फिलहाल कोई कमी नहीं है. जरूरत को देखते हुए फिलहाल पर्याप्त स्टॉक है. हालांकि अफवाहों के चलते कुछ बाजारों में इसके दाम बढ़ाए जाने की खबर आई है. लेकिन गन्ना उत्पादन को लेकर अभी कोई चिंता नहीं है.  सितंबर और अगस्त में गन्ना उत्पादन क्षेत्रों में हुई बारिश का इसकी फसलों पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. 

चीनी कंपनियां लगातार अपने स्टॉक का डेटा शेयर कर रही हैं, जिसका मिलान बहुत जल्द हो जाएगा. फूड सेक्रेटरी ने आश्वासन दिया कि आने वाले त्योहारी सीजन में किसी भी फूड आर्टिकल की कमी नहीं होगी और दाम भी नियंत्रण में रहेंगे. उन्होंने बताया कि अगर स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में रखी जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार ज्यादा सख्त कदम उठा सकती है.

तेलों का भी पर्याप्त स्टॉक

सचिव ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य तेलों के दाम में भी कोई शार्प ट्रेंड देखने को नहीं मिलेगा. फिलहाल 37 लाख टन का एडिबल ऑयल का स्टॉक है हमारे पास. पिछले साल 27 लाख टन का स्टॉक मौजूद था. सरकार जमाखोरों को लेकर काफी सख्त है और लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें