महंगाई (Inflation)... जिसने हम सबको परेशान कर रखा है. थोक महंगाई (WPI) 9 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, रिटेल महंगाई (CPI) 8 साल की ऊंचाई पर है. लगभग हर प्रोडक्ट काफी महंगा हो चुका है. यही नहीं, RBI ने भी रेट्स बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिसमें कहा गया है कि आगे भी RBI ब्याज दरों (Repo rate) में बढ़ोतरी कर सकता है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि 20 ग्लोबल सेंट्रल बैंक्स भी दरें बढ़ा रहे हैं. इस पैकेज के जरिए हम आपको समझाएंगे कि आखिर महंगाई होती क्या है? किस तरह की होती है. कैसे आपको परेशान करती है और इसे रोकने के लिए सिर्फ सेंट्रल बैंक्स के रेट बढ़ना जरूरी है या फिर और भी तरीके होते हैं? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम जनता के भेजे गए सवालों के जवाब ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने दिए हैं... आइये जानते हैं एक-एक करके सवालों के जवाब क्या हैं?

सवाल- 1  महंगाई क्या है और कितने तरह की होती है?

  • किसी भी चीज के लगातार बढ़ते दाम को महंगाई कहते हैं.
  • मांग में बढ़ोतरी की वजह से बढ़ने वाली महंगाई को कहते हैं Demand Side Inflation.
  • सप्लाई में कमी की वजह से बढ़ने वाली महंगाई को कहते हैं Supply Side Inflation.

सवाल- 2 महंगाई बढ़ने से सेंट्रल बैंक ब्याज दरें क्यों बढ़ा देता है?

  • ब्याज दरें बढ़ाकर सेन्ट्रल बैंक सिस्टम से लिक्विडिटी कम करता है.
  • ब्याज दरें बढ़ाकर सेंट्रल बैंक लोगों के खर्च करने की क्षमता और इच्छा को कम करता है.

सवाल- 3 ये क्यों माना जाता है कि ब्याज दर बढ़ने से महंगाई घट जाएगी?

  • ब्याज दरों में बढ़ोतरी से सिस्टम में मनी सप्लाई कम हो जाती है.
  • ब्याज दरें बढ़ने से लोन महंगा होता है और लोग लोन कम लेते हैं.
  • ब्याज दरों में बढ़ोतरी से फिक्स्ड इनकम और डेट में निवेश आकर्षक हो जाता है.
  • इन सब की वजह से महंगाई कम होती है.

सवाल- 4 सब्जी, दाल, चावल जैसी जरूरी चीजें दरें बढ़ने से कैसे सस्ती होंगी?

  • जरूरी नहीं.
  • खाने-पीने और जरूरी चीजों के दाम सप्लाई ठीक करने से कम होंगे.
  • खाने-पीने की चीजों की महंगाई ब्याज दरें बढ़ाने से सीधे-सीधे कम नहीं होगी.
  • ब्याज दरें बढ़ाने से Indirect असर दिखेगा.

सवाल- 5 क्या ब्याज दरें बढ़ने से अपनी रोजमर्रा की चीजें खरीदना कम कर देंगे?

  • आम आदमी अपनी रोजमर्रा की चीजें खरीदना कम नहीं करेगा.
  • लेकिन गैर जरुरी चीजों पर कम खर्च करेगा.

सवाल- 6 मुझे सैलरी और DA दोनों मिलता है, महंगाई घटने-बढ़ने का मुझपर कितना असर होगा?

  • ब्याज दरें बढ़ने से सैलरीड क्लास के वेतन में कोई बदलाव नहीं होगा.
  • जिन लोगों की सैलरी DA से लिंक्ड है, उन्हें महंगाई से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.
  • सरकार के हाथ में DA का फैसला.

सवाल-7 CRR बढ़ने पर मेरे लोन पर क्या असर पड़ेगा?

  • CRR में बढ़ोतरी से आप के लोन लेने पर कोई असर नहीं होगा.

सवाल-8 ब्याज दर बढ़ने से सबसे ज्यादा असर किस चीज की महंगाई पर पड़ता है?

  • ब्याज दरें बढ़ने से सबसे ज्यादा असर किसी भी तरह के लोन पर पड़ता है.
  • कार लोन, पर्सनल लोन, कॉरपोरेट लोन जैसे कई लोन पर असर पड़ता है.

सवाल-9- ब्याज दरें बढ़ने से करेंसी मार्केट पर क्या असर पड़ता है?

  • ब्याज दरें बढ़ने से रुपए में मजबूती आती है.

सवाल-10 ब्याज दर बढ़ने से महंगाई घट ही जाएगी, इसकी क्या गारंटी है?

  • महंगाई मांग में बढ़ोतरी की वजह से बढ़ी है, तो ब्याज दरें बढ़ने से महंगाई काबू में आएगी.
  • महंगाई सप्लाई की चिंता की वजह से बढ़ी है, तो ब्याज दरों में बढ़त का कोई बड़ा फायदा नहीं.

सवाल-11 ब्याज दरें बढ़ने से लोन महंगा होता है लेकिन FD पर ज्यादा ब्याज मिलता है?

  • ब्याज दरें बढ़ते ही लोन के दाम तुरंत बढ़ते हैं, डिपॉजिट बढ़ने में थोड़ा वक्त लगता है.

सवाल-12 ब्याज दर बढ़ने का रोजगार पर क्या असर पड़ता है?

  • इकोनॉमी मजबूत है, तो ब्याज दरों में बढ़ोतरी से रोजगार पर बड़ा असर नहीं होगा.
  • ब्याज दरें एक सीमा से ज्यादा बढ़ाई गई और ग्रोथ पर असर हुआ, तो रोजगार पर असर होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें