ठंडा रहेगा दिल्ली-NCR में मौसम, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी किया खास अलर्ट
मॉनसून (Monsoon) फिर सक्रिय हो गया है. IMD ने अलर्ट किया है मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. कुछ इलाकों में तेजी बारिश का अनुमान है.
मॉनसून (Monsoon) फिर सक्रिय हो गया है. IMD ने अलर्ट किया है मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. कुछ इलाकों में तेजी बारिश का अनुमान है. अब तक 882.9 mm बारिश हुई है, जो सामान्य 844 mm से ज्यादा है. उधर, दिल्ली-NCR में सुबह और रात के वक्त ठंड महसूस होने लगी है. IMD के मुताबिक इसका कारण पूर्व से आने वाली ठंडी हवाएं हैं. दोपहर के वक्त कुछ गर्मी हो सकती है.
कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में बारिश की संभावना है. उत्तर भारत में हरियाणा में उम्मीद से कम बारिश हुई है.
क्या है कारण
कम दबाव के कारण बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और कहीं-कहीं बारिश भी होगी. पूर्वी दिशा से आने वाली नम हवाएं उत्तर प्रदेश को प्रभावित कर रही हैं. इससे भी प्रदेश में बारिश होने के आसार बढ़ गए हैं.
यूपी में तापमान में गिरावट
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बादलों की आवाजाही और बारिश के कारण तापमान में कमी आई है. इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार जताएं हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश की ओर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश पर भी पड़ रहा है.
एमपी के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
अरब सागर क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मध्य प्रदेश के 15 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में अलग-अलग हिस्सों के मौसम का मिजाज जुदा है. कहीं आंशिक बादल छाए हुए हैं तो कहीं बादलों के छाने के साथ बौछारें पड़ रही हैं. इससे राज्य में गर्मी का असर तो कम है, मगर उमस का असर धूप निकलते ही बढ़ जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आगर, गुना, अशोकनगर, दमोह, मंदसौर, नीमच, पन्ना सहित 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.