सितंबर 2019 में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महीना खत्‍म होने में अभी 3 दिन बाकी हैं लेकिन मॉनसून (Monsoon) की बारिश में लगातार तेजी जारी है. कहा जा रहा है कि 1960 के दशक में सितंबर में इतनी बारिश हुई थी. मुंबई में सितंबर की शुरुआत में ही 65 साल का रिकॉर्ड टूट गया. वहीं हैदराबाद में 100 साल बाद इतनी भयंकर बारिश हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

हाई अलर्ट जारी

यूपी, एमपी, मुंबई, पुणे आदि कई ऐसे इलाके हैं जहां, लगातार बारिश हो रही है. पुणे के बाद आज लखनऊ में स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो गुजरात, मध्‍य प्रदेश और यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. IMD ने इन राज्‍यों में हाई अलर्ट जारी किया है.

 

क्‍या है अनुमान

IMD की मानें तो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से लगातार नमी आ रही है, वहीं द्रोणिका लाइन महाराष्ट्र से बिहार तक बनी है. इससे बारिश हो रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश में छाए बादल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से बादल छाए हुए है. ऐसे में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं धूप निकली है. राज्य में शुक्रवार सुबह से आसमान पर बादलों का डेरा है. राजधानी में बारिश भी हुई है. वहीं कई स्थानों पर धूप निकली है. शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23 डिग्री, ग्वालियर का 22.5 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार में बारिश की संभावना

राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को भी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में बारिश के आसार जताए हैं. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

2 दिन होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. कुछ क्षेत्रों में तेज हवा चलने तथा मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है. इस क्रम में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.