यूपी में कई जगहों पर बुधवार से ही बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहावना हो गया है. दिल्‍ली-NCR में हालांकि बारिश नहीं हुई है लेकिन गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून ने एक बार जोर पकड़ लिया है. यूपी में कई जगहों पर बारिश की संभावना है लेकिन MP में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र बनने और द्रोणिका के गुजरने से राज्य के मौसम में बदलाव आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में गिरेगा पानी 

उत्तर प्रदेश में बुधवार को हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार जताए हैं. गुरूवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा के आसार बन रहे हैं.

MP के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार को भी बादल छाए हुए है. वहीं मौसम विभाग ने 24 घंटों में राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीते एक सप्ताह से मौसम के मिजाज बदले हुए है. कहीं आसमान पर बादलों का डेरा है तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सागर, पन्ना, छतरपुर, दमोह, विदिशा समेत 13 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बिहार में बादल छाए, हो सकती है बारिश

बिहार की राजधानी पटना और राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार को बादल छाए हुए हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए हैं. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले एक-दो दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और कई क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.