Budget 2023: Infrastructure को मिलेगा Boost, रोजगार के बनेंगे मौके
भारत एक बनता हुआ देश है. रेल, पुल, पोर्ट, हाइवेज, वाटरवेज, एयरपोर्ट्र्स हर ओर तेजी से काम चल रहा है. बजट आने वाला है. पिछले बजट का फोकस इंफ्रा डेवलपमेंट रहा. इस बजट से भी उम्मीदें हैं. इंफ्रा को बूस्ट मिलने से न केवल रोजगार के नए अवसर बनेंगे, बल्कि देश की इकोनॉमी भी बढ़ेगी. EY इंडिया के पार्टनर (इंफ्रा प्रेक्टिस) अभय अग्रवाल का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट देने की रफ्तार बनी रह सकती है.