21 नवंबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; क्या सुबह-सुबह मिल गई राहत?
तेल कंपनियों की ओर से कोई संशोधन नहीं हुआ है और ना ही कोई राहत दी गई है. बता दें कि मार्च में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया था. यहां आप अपने शहर में कीमतों की जानकारी ले सकते हैं.
Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटे या चढे़ लेकिन इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं दिख रहा है. 21 नवंबर के लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 21 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं. यानी कि तेल कंपनियों की ओर से कोई संशोधन नहीं हुआ है और ना ही कोई राहत दी गई है. बता दें कि मार्च में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया था. यहां आप अपने शहर में कीमतों की जानकारी ले सकते हैं.
दिल्ली समेत दूसरे शहरों में क्या है कीमतें?
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ये 94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है. इसके अलावा मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है. वहीं कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए है. आखिर में चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है.
शहर पेट्रोल डीजल
TRENDING NOW
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27
मार्च में हुआ था सस्ता
तेल कंपनियों की ओर से मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता किया गया था. 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित किया गया था लेकिन उसके बाद से तेल कंपनियों की ओर से और कोई राहत नहीं दी गई है.
रोज सुबह अपडेट होती हैं कीमत
ता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं.
06:30 AM IST