रुलाने लगे सब्जियों के दाम! बैमौसमी बारिश ने बढ़ाए टमाटर, नींबू, मिर्ची के तेवर, दोगुने दाम पर हो रही बिक्री
Vegetable Prices: एक तरफ जहां बेमौसमी बारिश से किसान परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियां भी अपने तेवर दिखाने लगी हैं. पिछले दो दिन हुई बारिश ने सब्जियों के दामों में इजाफा किया है.
बेमौसमी बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम. (Image: freepik)
बेमौसमी बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम. (Image: freepik)
Vegetable Prices: अगर इन दिनों आप बाजार में सब्जियां खरीदने जाएंगे तो आपको दिखेगा कि सब्जियों के दामों में कितना फर्क आ गया है. बेमौसमी बारिश के बाद सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं. टमाटर गुस्से से लाल हो गई है तो मिर्ची का स्वाद और तीखा हो जाएंगे. नींबू के दाम भी बढ़े हैं. बारिश ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. इससे आमजन की जेब पर अच्छा-खासा असर पड़ा है. इसके अलावा, सब्जी के दामों में ओर बढ़ोतरी होने का डर है. दाम के बढ़ने से मंडी में भीड़ में पहले के मुकाबले कम हो रही है. मंडी में कम ग्राहक आ रहे हैं.
हरियाणा में देश में पिछले कई दिनों से दोहरा सीजन चल रहा है. एक तरफ जहां बेमौसमी बारिश से किसान परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियां भी अपने तेवर दिखाने लगी हैं. पिछले दो दिन हुई बारिश ने सब्जियों के दामों में इजाफा किया है. सब्जी के दोगुना दाम हो गए हैं, जिसके चलते आमजन को ओर भी जेब कटने के डर सता रहा है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, ₹560 करोड़ से होगा ये काम, जानिए कैसे होगा फायदा
कितनी महंगी हो गई हैं सब्जियां?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भिवानी में एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि बेमौसमी बारिश के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि बारिश से पहले टमाटर 20 रु प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था अब 30 से 40 प्रति रू किलो है.विक्रेता ने बताया कि अदरक व नींबू का भाव 100 रु था लेकिन अब बढ़कर 160 रु हो गया है.उन्होंने बताया कि पहले मिर्ची के रेट 80 रु के हिसाब से बिकती थी अब दामों में बढ़ोतरी के कारण 120 रुपए किलो हो गई है. वहीं ग्राहकों ने बताया कि बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी जिसके चलते किसान तो परेशान हैं ही, अब सब्जियों के दाम दोगुने होने से आमजन की जेब ढीली हो चुकी है.उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.ग्राहकों को दामों में ओर बढ़ोतरी होने डर सता रहा है.
ये भी पढ़ें: बेमौसम बारिश से किसानों का नहीं होगा 'आटा गीला', गेहूं उत्पादन पर सरकार ने दिया बड़ा बयान
गर्मियों में आम खाने को मिलेगा?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा के कारण देश में आम की फसल को 20 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा है. कई आम उत्पादकों ने कहा कि ओलावृष्टि और आंधी के कारण उत्तर भारत में भारी नुकसान हुआ है. आम भारत में एक महत्वपूर्ण फल है और लोकप्रिय रूप से इसे 'फलों का राजा' कहा जाता है. भारत एक प्रमुख आम उत्पादक देश है, जो विश्व के उत्पादन में लगभग 42 प्रतिशत का योगदान देता है. पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा ने देश के कुछ हिस्सों में खाद्यान्न और बागवानी फसलों दोनों को प्रभावित किया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के उप महानिदेशक (बागवानी) एके सिंह ने बताया, ‘‘पहले बेमौसम बारिश से नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाद में बारिश और ओलावृष्टि ने आम की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है. फिलहाल हम कुल नुकसान लगभग 20 प्रतिशत तक होने का अनुमान लगा रहे हैं.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:39 PM IST