दुनिया की प्रसिद्ध बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स (Forbes) की लिस्ट के मुताबिक दुनिया में इस समय कुल 2153 अरबपति हैं. 2001 में दुनिया में 564 अरबपति थे. अगले कुछ वर्षों के दौरान इसमें गिरावट दर्ज की गई. 2002 में अरबपतियों की संख्या घटकर 497 थी और 2013 में ये संख्या 475 रह गई. इसके बाद अरबपतियों की संख्या में तेजी आनी शुरू हुई और 2019 में दुनिया में कुल 2153 अरबपति हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कुल 607 अरबपति हैं. ये संख्या दुनिया में किसी भी देश के मुकाबले अधिक है. इसके बाद 324 अरबपतियों के साथ चीन का स्थान है. 114 अरबपतियों के साथ जर्मनी तीसरे और 106 अरबपतियों के साथ भारत चौथे स्थान पर है.

रिपोर्ट के मुताबिक चीन में अरबपतियों की संख्या में सबसे अधिक गिरावट आई. इस साल चीन के 49 अरबपति इस सूची से बार हो गए. इसकी वजह चीन की अर्थव्यवस्था में आई गिरावट को माना गया. इस साल केवल अमेरिका और ब्राजील ही दो ऐसे देश हैं, जिन्होंने इस सूची में बढ़त दर्ज की है.

मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं. फोर्ब्स की लिस्ट से इस साल 8 भारतीय बाहर हुए हैं, जबकि 5 नए लोगों को इस सूची में जगह मिली है.

दुनिया के 20 सबसे धनी लोगों में 14 अमेरिका के हैं. इस सूची में अमेजन के जेफ बेजोस टॉप पर हैं. टॉप 20 अरबपतियों की सूची में सिर्फ दो महिलाएं हैं - लोरियल की फ्रैंकोइस बेट्टेंकोर्ट मेयर्स और वॉलमार्ट की एलिस वाल्टन. 21 साल की काइली जेनर फोर्ब्स की सूची में सबसे युवा अरबपति हैं.