UP Budget 2020: राम नगरी अयोध्या में खर्च होंगे 595 करोड़ रुपए, योगी सरकार का बजट पेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट (Kanpur metro) के लिए 358 करोड़ रुपये का बजट रखा है. 200 करोड़ रुपये गोरखपुर मेट्रो के लिए रखे गए हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा ( state assembly) में 5,12,860 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में नई योजनाओं और पर्यटन पर विशेष जोर दिया गया है. यह योगी सरकार का चौथा बजट है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने सदन में बजट पेश किया. बजट में नई योजनाओं के लिए 10,967 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
बजट के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार का बजट प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश के बजट ने 5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया हो. बजट का आकार पिछले साल के बजट से 33,159 करोड़ रुपये अधिक है. पिछला बजट 4,79,701 करोड़ रुपये का था.
अयोध्या-काशी पर विशेष ध्यान
वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि इस बजट में अयोध्या (Ayodhya) में उच्च स्तरीय पर्यटक अवसंरचना के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है जबकि, अयोध्या हवाई अड्डे के लिये 500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. तुलसी स्मारक भवन के नवीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ रूपये का प्रस्ताव है जबकि काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट (Kanpur metro) के लिए 358 करोड़ रुपये का बजट रखा है. 200 करोड़ रुपये गोरखपुर मेट्रो के लिए रखे गए हैं. सरकार ने कहा है कि अन्य शहरों में भी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा.