Union Cabinet approves PM-Vidyalaxmi scheme: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने बुधवार को मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना (PM-Vidyalaxmi scheme) को मंजूरी दे दी है. इस योजना का उद्देश्य छात्रों को उनकी शिक्षा में आर्थिक बाधा न आने देना है. यूनियन कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस बारे में जानकारी दी. कैबिनेट ने इसके साथ ही चालू FY25 में कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय खाद्य निगम (FCI) में 10,700 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालने की बुधवार को मंजूरी दे दी है.

क्या है पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना (PM-Vidyalaxmi scheme)?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना (PM-Vidyalaxmi scheme) योजना के अनुसार, हायर एजुकेशन में दाखिला लेने वाला कोई भी छात्र पढ़ाई के खर्चों को पूरा करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी जमानत या गारंटी के लोन पाने के हकदार होंगे.

 

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कैबिनेट ने पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना (PM-Vidyalaxmi scheme) को मंजूरी दी है. इसकी सहायता से भारत के किसी भी युवा को हायर एजुकेशन पाने से पैसे की समस्या नहीं रोक पाएगी.