Budget Ki Baat : बजट के पहले क्यों आता है इकोनॉमिक सर्वे, जानिए यहां
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करेंगी. इससे पहले सरकार आर्थिक सर्वेक्षण (Economic survey) जारी करती है. इसमें अर्थव्यवस्था का पूरा लेखा-जोखा रहता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करेंगी. इससे पहले सरकार आर्थिक सर्वेक्ष्ाण (Economic survey) जारी करती है. इसमें अर्थव्यवस्था का पूरा लेखा-जोखा रहता है. 'जी बिजनेस' की खास पेशकश 'बजट की बात' में मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि इसे बजट से 1 दिन पहले संसद में पेश किया जाता है.
अनिल सिंघवी ने बताया कि इसमें अर्थव्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है. सरकार की आर्थिक नीति का ब्योरा भी रहता है. जीडीपी की ग्रोथ क्या रही. IIP के आंकड़े कैसे रहे. इसकी पूरी जानकारी आर्थिक सर्वेक्षण में रहती है.
बजट का आधार है आर्थिक सर्वेक्षण
आर्थिक सर्वेक्षण बजट का मुख्य आधार है. इसमें प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार की राय शामिल होती है. यह भी जरूरी नहीं है इकोनॉमिक सर्वे की बातें ही बजट में हों. अनिल सिंघवी ने कहा कि बजट आने से पहले आने वाले इकोनॉमिक सर्वे का अध्ययन जरूरी है. इसी आधार पर अर्थव्यवस्था के ताजा आंकड़ों का पता चल सकेगा.