Union Budget 2023: विवाद से विश्वास स्कीम-2 में नई शर्तों का ऐलान, ई-कोर्ट के लिए ₹7000 करोड़ आवंटित
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कई सेक्टर्स को लेकर बड़े ऐलान किए. अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि विवाद से विश्वास स्कीम-2 में निपटारे के लिए नई शर्तों का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही ई-कोर्ट के लिए 7,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कई सेक्टर्स को लेकर बड़े ऐलान किए. अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि विवाद से विश्वास स्कीम-2 में निपटारे के लिए नई शर्तों का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही ई-कोर्ट के लिए 7,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
पैन कार्ट को लेकर कही ये बात
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नेशनल डाटा गवर्नेंस पॉलिसी लाएगी और PAN Card को कारोबार शुरू करने का मुख्य आधार बनाया जाएगा और आधार को पते का प्रमाण माना जाएगा. बता दें कि PAN Card को एक बेहद जरूरी वित्तीय डॉक्यूमेंट माना जाता है, जिसका यूज लगभग हर फाइनेंशियल जरूरत को पूरा करने के लिए किया जाता है.
वित्त मंत्री ने अपने बजट स्पीच में कहा कि KYC की प्रक्रिया आसान बनाया जाएगा और MSMEs सेक्टर के लिए 9000 करोड़ रुपए का आवंटन करेगी केंद्र सरकार.