Union Budget 2023: 1 जुलाई से विदेश यात्रा, बाहर पैसे भेजना होगा महंगा, बजट में TCS रेट बढ़ा
Union Budget 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (Liberalised Remittance Scheme) के तहत भारत से बाहर 7 लाख रुपये से ज्यादा राशि भेजने पर 20% TCS लगाया जाएगा. ये संशोधन एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होंगे.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया. वित्त मंत्री ने विदेश यात्रा के टूर पैकेज (Overseas Tour Packages) और भारत से बाहर रुपये भेजने पर पर टीसीएस दर को बढ़ाकर 20% करने का प्रस्ताव बजट (Budget 2023) में रखा है. बुधवार को संसद में पेश बजट के जरिए प्रस्तावित वित्त विधेयक (Finance Bill) 2023-24 के माध्यम से विदेशी यात्रा कार्यक्रमों पर ‘टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स’ (TCS) वसूलते हुए इनकम टैक्स एक्ट की धारा 206C में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है.
1 जुलाई से लागू होगा नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (Liberalised Remittance Scheme) के तहत भारत से बाहर 7 लाख रुपये से ज्यादा राशि भेजने पर 20% TCS लगाया जाएगा. ये संशोधन एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होंगे.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 for Agniveer: अग्निवीरों के लिए बजट में हुआ बड़ा ऐलान, वित्त मंत्री ने टैक्स में दी बड़ी राहत
सलाहकार फर्म नांगिया एंडरसन के अमित अग्रवाल ने कहा कि TCS को 5% से बढ़ाकर 20% करना विदेशी मुद्रा भंडार की आरामदेह स्थिति को देखते हुए काफी आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार विदेश दौरों पर बेतहाशा खर्च को हतोत्साहित करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 for Agriculture: किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किए ये 8 बड़े ऐलान, नेचुरल खेती पर जोर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें