Union Budget 2023: देश का आम बजट पेश हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में 5G ऐप और सेवाओं को विकसित करने के लिए 100 लैब बनाने का किया ऐलान.  इसके साथ ही  कई नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणाएं की. इस बजट में 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देने की सरकार ने घोषणा की. 

मेडिकल कॉलेज रिसर्च के लिए तैयार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट में सरकार ने इस बात का जिक्र किया है कि अब  मेडिकल कॉलेज को रिसर्च के लिए तैयार किया जाएगा. ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था को और पुख्ता किया जा सके.फॉर्मा में इनोवेशन और रिसर्च के लिए सरकार नए मॉडल पर काम करेगी. 2014 से लेकर अबतक 157 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं. इस बीच अब सरकार ने 157 नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित करने का ऐलान कर दिया है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एक साथ रिसर्च हेल्थ लैब पर काम करेगी. राज्य और केंद्र सरकार मिलकर एक साथ काम करेगी ताकि रिसर्च लैब को स्थापित किया जा सके और स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े सुचारू रूप से आगे बढ़ता जाए. 

सीतारमण ने बजट में स्वास्थ्य विभाग को लेकर ये बड़े ऐलान किए हैं-

  • मेडिकल कॉलेज रिसर्च के लिए तैयार 

  • फॉर्मा में इनोवेशन और रिसर्च के लिए नया मॉडल

  • नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

  • केंद्र और राज्य मिलकर रिसर्च हेल्थ लैब पर काम करेगी

  • सरकारी अस्पताल में व्यवस्था में सुधार

  • Union Budget 2023 : डाटा प्रोटेक्शन के लिए  राष्ट्रीय डाटा नीति

जानें साल 2023 के बजट में हेल्थ को क्या मिला खास

Union Budget 2023 : मेडिकल कॉलेज लैब की व्यवस्था 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा लैब की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही स्वाथ्य व्यवस्था में सुधार के लिए नए मशीन लाए जाएंगे ताकि भारत में बड़ी से बड़ी बीमारी का सफल इलाज किया जा सके. 

Union Budget 2023 : 2047 तक एनीमिया करेंगे खत्म

साल 2023 का बजट में यह भी साफ किया गया है कि साल 2027 तक एनीमिया की बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा.क्योंकि खून की कमी के कारण हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है. 

Union Budget 2023 : साफ पानी, खाना पर जोर

यह बजट इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें यह भी साफ किया गया है कि एक व्यक्ति साफ पानी और खाना बेहद जरूरी है. इसलिए बजट में इसे खास प्राथमिकता दी गई है. 

Union Budget 2023 : मेनहोल में इंसान नहीं उतरेंगे

बजट में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि मोदी सरकार ने मेनहोल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.बजट साल 2023 में यह साफ किया गया है कि अब मेनोहोल में इंसान नहीं उतरेंगे. 

Union Budget 2023 : तक बच्चों में खून की कमी दूर करेंगे

बजट में एनीमिया और बच्चों में खून की कमी से होने वाली बीमारी को लेकर भी कई प्रोगाम बनाएं गए हैं. साथ ही साल 2047 तक इसे खत्म करने का प्रण किया गया है. 

Union Budget 2023 : युवाओं के लिए बड़े ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा. 

Union Budget 2023 : राष्ट्रीय डाटा नीति बनाई जाएगी

5G के विकास के लिए भी कई सेंटर ओपन किए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाटा प्रोटेक्शन के लेकर कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय डाटा नीति बनाई जाएगी. इसके अलावा पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर होगा. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए सेंटर खोले जाएंगे. स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च होगा. ऐप के जरिए टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. 5G सेवायों के तहत इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 प्रयोगशालाओं का गठन होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग संस्थानों में विभिन्न प्राधिकरणों, नियामकों, बैंकों और अन्य व्यवसायों के साथ कुल 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि 5जी सेवाओं का उपयोग कर अनुप्रयोगों को विकसित किया जा सके.

5जी सेवाओं के ऐप विकसित करने के लिए 100 लैब 

नए हॉस्पिटल और कॉलेज के साथ-साथ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी भी खोले जाएंगे.बच्चों और युवाओं के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की घोषणा.मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ लोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. इससे देश के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

Union Budget 2023 : वंचितों को वरीयता सरकार की प्राथमिकता 

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में 7 प्राथमिकताएं होंगी. एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड से एग्री स्टार्टअप बढ़ेंगे. इससे किसानों को मदद मिलेगी और उन्हें चुनौतियों का सामना करने में आसानी रहेगी और इससे उत्पादकता बढ़ेगी.यह किसानों, स्टेट और इंडस्ट्री पार्टनर के बीच किया जाएगा. बजट में सरकार की सात प्राथमिकताएं हैं. वंचितों को वरीयता सरकार की प्राथमिकता है.

Union Budget 2023 : अमृत काल का ये पहला बजट

वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के अमृत काल का ये पहला बजट है. हमने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है. खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है. दुनिया में सुस्ती के बावजूद हमारी मौजूदा ग्रोथ का अनुमान 7 प्रतिशत के आसपास बरकरार है और चैलेंजिंग समय में भारत तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है. दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की है और यह बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव ने देश को नए मुकाम पर पहुंचाया है और दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है.

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिनाई उपलब्धियां

सरकार ने 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं हैं और 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना से मिला है. पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है. सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए आगे बढ़ी है. 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया गया है जो छोटी बात नहीं है.