Union Budget 2023: टूरिज्म सेक्टर को मिली बजट में सौगात, वित्त मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान, मिलेगा लोगों को रोजगार
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि सरकार टूरिज्म को लेकर मिशन मोड में काम करने वाली है. इससे लोगों को रोजगार के भी काफी अवसर मिलेंगे.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश कर रही हैं. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. उन्होंने कहा कि देश में टूरिज्म को लेकर बहुत आकर्षण है. सरकार टूरिज्म को लेकर मिशन मोड में काम करने वाली है. देश में टूरिज्म की आपार संभावना को देखते हुए रोजगार के भी काफी अवसर मिलेंगे.
युवाओं को मिलेगा रोजगार
वित्त मंत्री ने कहा, "देश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए अत्यधिक आकर्षण प्रदान करता है. पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए नौकरियों और उद्यमिता के बड़े अवसर हैं"