Union Budget 2023 for Defence: देश का यूनियन बजट पेश हो चुका है. वित्त मंत्री ने अमृत काल का पहला यूनियन बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने बताया कि ये बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा कि सुस्ती के बावजूद भी देश की GDP 7 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है.  देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 में डिफेन्स सेक्टर के लिए 5.94 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया हैं.

क्या रहा था पिछले साल बजट में डिफेन्स सेक्टर के लिए? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले बजट का डिफेन्स सेक्टर में पूरा ध्यान डिफेन्स सर्विसेज के मोडर्निज़ेशन (Modernisation) पर था. साथ ही डिफेन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Defence Infrastructure) का डेवेलपमेंट भी बजट के रेडार पर था. बॉर्डर रोड और कोस्टल सिक्योरिटी पर भी फोकस किया गया था. 

डिफेन्स सेक्टर के लिए फंड्स

यूनियन बजट 2022 में 39.45 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया गया था. उसमें से, डिफेन्स मिनिस्ट्री को 5.25 लाख करोड़ रुपए अलोकेट किए गए थे. ये पुरे बजट का 13.31% था. डिफेन्स मिनिस्ट्री को अलोकेट किए हुए फंड्स में से 1.19 लाख करोड़ रुपए डिफेन्स के पेंशनर्स के लिए था. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें