Union budget 2023: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. वित्‍त मंत्री ने बजट स्‍पीच में कहा कि सरकार का फोकस ग्रीन ग्रोथ पर है. सरकार ग्रीन ग्रोथ को ध्यान में रखकर कई प्रोग्राम को इम्प्लीमेंट कर रही है. देश के अलग-अलग इकोनॉमिक सेक्टर में एनर्जी के बेहतर इस्तेमाल के लिए ग्रीन फ्यूल, ग्रीन एनर्जी, ग्रीन फार्मिंग, ग्रीन मॉबिलिटी, ग्रीन बिल्डिंग, ग्रीन इक्विपमेंट के लिए कई प्रोग्राम इम्प्लीमेंट किए जा रहे हैं. ग्रीन ग्रोथ की दिशा में उठाए जा रहे इन कदमों से इकोनॉमी के कार्बन इंटेंसिटी को कम करने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही ग्रीन जॉब के मौके मिलेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्‍त मंत्री ने कहा कि राज्यों के साथ मिशन मोड पर काम जारी है. पर्यटन में रोजगार और कारोबार की बड़ी संभावनाएं. अमृत काल में सरकार की 7 प्राथमिकताएं  है. इनमें इंफ्रा, निवेश, कनेक्टिविटी शामिल शामिल है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोतर पर सरकार का फोकस है. 

लद्दाख में रिन्युएबल एनर्जी के लिए 20700 करोड़

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लद्दाख में रिन्युएबल एनर्जी के लिए करीब 20700 करोड़ का एलान किया. 2030 तक 5 MMT ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य रखा है. एनर्जी ट्रांजिशन के लिए करीब 19700 करोड़ का आवंटन किया है. एनर्जी सिक्योरिटी के लिए 35000 करोड़ का आवंटन किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें