Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली हैं. लोग बड़े उम्मीद से इस बजट को देख रहे हैं, जिसमें आम आदमी और इकोनॉमी को राहत देने वाले कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं. बजट से पहले ऐसा माना जा रहा है कि सरकार कई सामानों पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने इसके लिए 35 सामानों की एक लिस्ट भी बना ली है, जिस पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) को बढ़ाया जा सकता है.  

इन सामानों पर बढ़ जाएगी कस्टम ड्यूटी (Custom Duty)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम बजट (Union Budget 2023) में सरकार घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने और आयात को कम करने के मकसद से कुल 35 आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) बढ़ा सकती है. इनमें हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हाई-ग्लॉस पेपर, प्लास्टिक के सामान, ज्वैलरी, प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर के अलावा कई आइटम्स शामिल हैं.

बजट में हो सकते हैं ये ऐलान

बता दें कि सरकार इस बजट (Union Budget 2023) में Make in India पर अपना फोकस रखने वाली है. जिसके लिए हर जिले में ODOP (One District One Product) के तहत एक्सपोर्ट हब बनाने की तैयारी है. पहले 50 जिले में पायलट प्रोजेक्ट से इसकी तैयारी शुरू होगी. आगे चलकर ऐसे 750 क्लस्टर बनाए जाएंगे. सरकार इसके लिए लॉजिस्टिक्स और मल्टी मोडल कनेक्टिविटी बनाई जाएगी.

 

ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इस बजट में मेक इन इंडिया (Make in India) और वोकल फॉर लोकल पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकती हैं. जी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार Vocal for Local को सपोर्ट करते हुए बजट (Budget 2023) में जिला स्तर पर एक्सपोर्ट हब (Export Hub) की घोषणा कर सकती है. इसके लिए करीब 4500-4800 करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया जा सकता है. 

Make in India को मिलेगी मजबूती

बता दें कि आम बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ाने से 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को मजबूती मिलेगी, क्योंकि कस्टम ड्यूटी बढ़ने से आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट (Union Budget 2023) में भी नकली ज्वैलरी, छाते और ईयरफोन जैसे कई आइटम्स पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग मजबूत करने पर जोर दिया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें