Union Budget 2023: बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा? यहां जानिए अपने काम की पूरी बात
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया. आइए जानते हैं कि बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा?
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने इसे देश के अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट बताया है. वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बजट में कई सारे ऐलान किया है, जिसका आम आदमी पर सीधा असर होने वाला है. आइए जानते हैं बजट से किन चीजों के दाम गिरेंगे और क्या महंगा होने वाला है.
क्या हुआ सस्ता?
- खिलौने
- साइकिल
- ऑटोमोबाइल
- इलेक्ट्रिक वाहन
- कुछ मोबाइल फोन के पार्ट्स
- कैमरे के लेंस
- डायमंड
- लिथियन बैटरी
- कपड़ा
क्या हुआ महंगा?
- सिगरेट
- विदेश से आने वाली चांदी की चीजें
- सोना
- देशी किचन की चिमनी
- शराब