Tata Group और इजरायल की कंपनी भारत में लगाएगी सेमीकंडक्टर प्लांट, 8 अरब डॉलर का होगा निवेश
Semiconductors: मंत्री ने बताया कि दो परियोजनाओं में 8 अरब डॉलर का एक प्रस्ताव इजराइल की टॉवर सेमीकंडक्टर्स का और दूसरा प्रस्ताव टाटा ग्रुप (Tata Group) का है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Semiconductors: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत में जल्द ही अरबों डॉलर के दो पूर्ण विकसित सेमीकंडक्टर (Semiconductors) प्लांट्स लगने वाले हैं. इसके अलावा कई चिप असेंबली (Chip Assembly) और पैकेजिंग इकाइयों की स्थापना के लिए भी निवेश प्रस्तावित है. मंत्री ने बताया कि दो परियोजनाओं में 8 अरब डॉलर का एक प्रस्ताव इजराइल की टॉवर सेमीकंडक्टर्स (Tower Semiconductors) का और दूसरा प्रस्ताव टाटा ग्रुप (Tata Group) का है.
चंद्रशेखर ने कहा, मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है और शायद आप पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं यह बात रहा हूं. जल्द ही भारत में दो पूर्ण विकसित फैब आने वाले हैं. ये 65, 40 और 28 नैनोमीटर प्रौद्योगिकी में कई अरब के फैब होंगे. हम कई अन्य प्रस्तावों का भी मूल्यांकन कर रहे हैं. वह टावर सेमीकंडक्टर (Semiconductors) द्वारा पेश 8 अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव और भारत के सेमीकंडक्टर योजना की स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. मंत्री ने कहा कि अगर आगामी आम चुनाव से पहले इन्हें मंजूरी नहीं मिली तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल में इस परियोजना को मंजूरी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- आपके पास है ये Defence Stock, कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, साल भर में 268% का बंपर रिटर्न
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
चंद्रशेखर ने कहा, मैं आपको विश्वास के साथ बता सकता हूं कि जिन नामों का आपने उल्लेख किया है, उन्होंने बड़े, बहुत विश्वसनीय, बहुत महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं. फैब में टाटा (Tata) द्वारा अन्य घोषित प्रस्ताव भी हैं। हमें उम्मीद है कि ये प्रस्ताव बहुत जल्द साकार होंगे.
सरकार को सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए चार और चिप असेंबली, परीक्षण, निगरानी और पैकेजिंग (ATMP) इकाइयों के लिए 13 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. ये प्रस्ताव अमेरिका की मेमोरी चिप विनिर्माता माइक्रोन (Micron) द्वारा गुजरात में स्थापित किए जा रहे 22,516 करोड़ रुपये के चिप असेंबली संयंत्र के अतिरिक्त हैं.
ये भी पढ़ें- Defence PSU स्टॉक में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, 1 साल में दिया 90% रिटर्न
07:07 PM IST