Export में गिरावट के बावजूद जनवरी में Trade Deficit घटकर 12 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा
Trade Deficit in January: निर्यात में आई गिरावट के बावजूद जनवरी में भारत का व्यापार घाटा 12 महीने के निचले स्तर पर है. जनवरी में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट में मंथली आधार पर 6.58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह आंकड़ा 32.91 बिलियन डॉलर रहा. ट्रेड डेफिसिट 23.76 बिलियन डॉलर से घटकर 17.76 बिलियन डॉलर पर आ गया.
Trade Deficit in January: मंथली आधार पर जनवरी में व्यापार घाटा (Trade Deficit) में गिरावट दर्ज की गई और यह 17.76 बिलियन डॉलर रहा. सालाना आधार पर इसमें मामूली तेजी दर्ज की गई. जनवरी 2022 में देश का व्यापार घाटा (Trade Deficit in January)17.34 बिलियन डॉलर था. बीते महीने आयात और निर्यात दोनों में गिरावट दर्ज की गई. आयात की बात करें तो जनवरी 2023 में 50.66 बिलियन डॉलर का आयात (India Import) किया गया. दिसंबर के महीने में यह 58.24 बिलियन डॉलर था. जनवरी 2022 में यह 52.57 बिलियन डॉलर था. निर्यात में भी बीते महीने गिरावट दर्ज की गई. जनवरी में देश का कुल निर्यात (India Export) 32.91 बिलियन डॉलर रहा, जो दिसंबर के महीने में 34.48 बिलियन डॉलर था. जनवरी 2022 में देश का निर्यात 35.23 बिलियन डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी शेयर की गई है.
जनवरी में ओवरऑल निर्यात 65.15 बिलियन डॉलर रहा
वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, जनवरी में देश का ओवरऑल निर्यात जिसमें मर्जेंडाइज और सर्विस, दोनों शामिल है, वह 65.15 बिलियन डॉलर का रहा. जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 56.86 बिलियन डॉलर का था. ओवरऑल इंपोर्ट में 0.94 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की गई और यह 66.42 बिलियन डॉलर का रहा. जनवरी 2022 में यह 65.08 बिलियन डॉलर का था.
ओवरऑल एक्सपोर्ट 9 महीनों में 641.24 बिलियन डॉलर रहा
चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में देश का कुल वस्तु निर्यात 8.51 फीसदी बढ़कर 369.25 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि इस अवधि में आयात 21.89 फीसदी की उच्च वृद्धि के साथ 602.20 बिलियन डॉलर हो गया. अप्रैल- जनवरी 2022-23 के बीच ओवरऑल निर्यात में 17.33 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 641.24 बिलियन डॉलर रहा. एक साल पहले समान अवधि में यह 546.55 बिलियन डॉलर रहा था.
ओवरऑल इंपोर्ट 9 महीनों में 753.19 बिलियन डॉलर रहा
अप्रैल- जनवरी 2022-23 के बीच ओवरऑल इंपोर्ट में 22.92 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 753.19 बिलियन डॉलर रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह आंकड़ा 612.75 बिलियन डॉलर रहा था. इस दौरान मर्चेंडाइज निर्यात में 8.51 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 369.25 बिलियन डॉलर रहा. मर्चेंडाइज इंपोर्ट 21.89 फीसदी उछाल के साथ 602.20 बिलियन डॉलर रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें