Indian Economy को लेकर गुड न्यूज है. नवंबर महीने में Trade Deficit यानी व्यापार घाटा में बड़ी गिरावट आई है. पिछले महीने व्यापार घाटा 20.58 अरब डॉलर रहा जो अक्टूबर महीने में 31.46 अरब डॉलर रहा था. नवंबर 2022 में व्यापार घाटा 22.06 अरब डॉलर रहा था. 

निर्यात में भी मामूली गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर महीने में देश के निर्यात में भी गिरावट दर्ज की गई. इस साल नवंबर में निर्यात 2.83 फीसदी घटकर 33.90 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी महीने 34.89 अरब अमेरिकी डॉलर था. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह बात सामने आई. आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में आयात भी घटकर 54.48 अरब डॉलर रह गया, जबकि नवंबर 2022 में यह 56.95 अरब डॉलर था. 

ग्लोबल मंदी के बावजूद निर्यात अच्छा

देश का व्यापार घाटा नवंबर में 20.58 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-नवंबर अवधि में निर्यात 6.51 फीसदी घटकर 278.8 अरब डॉलर रहा. वहीं इस अवधि में आयात 8.67 फीसदी गिरकर 445.15 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत का निर्यात अच्छा रहा है.