COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Unemployment rate in India December 2022: देश में बेरोजगारी की दर दिसंबर, 2022 में बढ़कर 8.3 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. यह 2022 में बेरोजगारी दर का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. भाषा की खबर के मुताबिक, आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में बेरोजगारी की दर (Unemployment rate in India) आठ प्रतिशत थी, जबकि सितंबर में यह सबसे कम 6.43 प्रतिशत थी. वहीं अगस्त में यह 8.28 प्रतिशत पर थी, जो इस साल का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा है. दिसंबर में शहरी बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत थी. वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत थी.

सबसे ऊंची 37.4 प्रतिशत की बेरोजगारी दर हरियाणा में

खबरों के मुताबिक, राज्यों की बात करें, तो दिसंबर में सबसे ऊंची 37.4 प्रतिशत की बेरोजगारी दर हरियाणा में थी. उसके बाद राजस्थान (28.5 प्रतिशत), दिल्ली (20.8 प्रतिशत), बिहार (19.1 प्रतिशत) और झारखंड (18 प्रतिशत) का नंबर आता है. टीमलीज सर्विसेज की सह-संस्थापक और कार्यकारी उपाध्यक्ष ऋतुपर्णा चक्रवर्ती ने आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए कहा कि सीएमआईई (CMIE) बेरोजगारी रिपोर्ट (Unemployment rate in India December 2022) बुरी और अच्छी खबर का एक ‘दिलचस्प गुलदस्ता’ है.

संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन कितना जरूरी

उन्होंने कहा कि जन्म दर और मृत्यु दर और आर्थिक समृद्धि के प्रमुख संकेतकों को देखते हुए भारत के लिए चिंताजनक संभावनाओं में से एक तथ्य यह है कि श्रमबल में हमारी वृद्धि धीमी हो सकती है. कुछ ऐसा ही चीन या यूरोप और दूसरी विकसित अर्थव्यवस्थाओं में हुआ है.चक्रवर्ती ने कहा कि जनसांख्यिकीय लाभ निकट भविष्य में संभवत: अपने आखिरी सिरे पर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि संगठित क्षेत्र में रोजगार (employment) सृजन कितना जरूरी है, तभी हम रोजगार बाजार में समावेशन सुनिश्चित कर सकते हैं.

दिसंबर में नए रोजगार के कोई उल्लेखनीय अवसर नहीं

सीआईईएल एचआर सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा कि दिसंबर में नए रोजगार के कोई उल्लेखनीय अवसर नहीं बने. उन्होंने कहा कि सितंबर-दिसंबर के दौरान त्योहारी सीजन की वजह से उपभोक्ता सामान, वाहन और वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर बने. इनके लिए नियुक्तियां अगस्त-सितंबर में की गईं. मुद्रास्फीतिक दबाव की वजह से निर्माण, इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर नहीं (Unemployment rate in India December 2022) बढ़ पाए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें