Spam Calls: अनसॉलिसिटेड कमर्शियल कम्यूनिकेशन (UCC) यानी की वक्त-बेवक्त आने वाले कॉल्स से हम सभी परेशान रहते हैं. ज्यादातर समय ये कॉल्स आपको लोन या इंशोयरेंस बेचते हैं. इसके साथ ही कई बार ये कॉल्स फर्जीवाड़े से जुड़े हुए भी होते हैं. ऐसे में यूजर्स के लिए ये कॉल्स काफी बुरा एक्सपीरिएंस लेकर आते हैं. लेकिन टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए 27 मार्च को एक बैठक बुलाई है. बैठक में टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहेंगे. इस बैठक में स्पैम कॉल को रोकने के लिए तमाम उपायों पर चर्चा होगी. 

बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TRAI की इस बैठक में UCC को रोकने के उपायों को लेकर अहम सुझावों के आने की उम्मीद है. इसके साथ ही बैठक में DLT (Distributed Ledger Technology) से स्पैम रोकने के लिए जरूरी कदम पर बात होगी. फिशिंग रोकने के लिए AI/ML आधारित तकनीक का भी इस्तेमाल किए जाने पर चर्चा होगी. 

प्रमोशनल कॉल्स पर कैसेस लगेगी लगाम?

TRAI की इस बैठक में प्रमोशनल वॉयस कॉल्स को रोकने के लिए RegTech का प्रयोग हो सकता है. वहीं, UCC पर लगाम लगाने के लिए Regulatory Sandbox बनाया जा सकता है.