देश में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले सिर्फ आम आदमी के लिए ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी गंभीर समस्या बनती जा रही है. साइबर फ्रॉड के मामलों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर हरसंभव कोशिशें कर रही हैं. लेकिन, सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद साइबर ठग सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो ही जा रहे हैं. हालांकि, सरकार अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.

टेलीकॉम डिपार्टमेंट भेज रहा है टेक्स्ट मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी सिलसिले में भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट (Telecom Department) ने लोगों के मोबाइल फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर साइबर फ्रॉड से बचने के लिए वायरस और मालवेयर रिमूवल टूल डाउनलोड करने की सलाह दी है.

फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं बॉट रिमूवल टूल

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अपने मैसेज में कहा है कि भारत सरकार और CERT-In ने अपने डिवाइस को बॉटनेट वायरस और मालवेयर से सेफ रखने के लिए फ्री बॉट रिमूवल टूल डाउनलोड करने की सलाह दी है. साइबर स्वच्छता केंद्र की वेबसाइट https://www.csk.gov.in पर जाकर आप अपने डिवाइस में फ्री बॉट रिमूवल टूल डाउनलोड कर सकते हैं. जिससे आपका डिवाइस न सिर्फ बॉटनेट वायरस और मालवेयर से सुरक्षित रहेगा बल्कि आप साइबर क्राइम से भी सुरक्षित रहेंगे.

कैसे काम करते हैं ये वायरस और मालवेयर

बताते चलें कि साइबर क्राइम में शामिल अपराधियों का नेटवर्क काफी बड़ा है और ये लोगों को ठगने के लिए एक से बढ़कर एक तरीकें अपनाते हैं. साइबर क्रिमिनल आपके फोन में चुपके से ऐसे वायरस और मालवेयर ट्रांसफर कर देते हैं. इस तरह के वायरस और मालवेयर आपके फोन में घुसने के बाद साइबर क्रिमिनल्स के पास उन सारी एक्टिविटीज की जानकारी पहुंचाते हैं, जो एक्टिविटीज आप अपने फोन पर करते हैं.