Jio, VI, Airtel Increase Tariff Plans: भारत में टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक अपने रिचार्ज प्लान्स के रेट बढ़ा रही हैं. एक-एक करके टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां अपने टैरिफ प्लान्स महंगे कर रही हैं, जिनमें Reliance Jio, Airtel और Vodafone जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां शामिल हैं. Jio ने अपने टैरिफ प्लान्स को 12.5% से लेकर 25% तक बढ़ा दिया है. ये कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू होंगी. इसके बाद जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया. Airtel की बढ़ी हुई दरें भी 3 जुलाई से लागू होंगी. (Tariff increase implication for telecom companies) आइए जानते हैं प्लांस.

टेलीकॉम कंपनियों की ऐसे होगी कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kotak Institutional Equities का कहना है कि टैरिफ बढ़ने से टेलीकॉम कंपनियों को सालाना 47,500 करोड़ की अतिरिक्त आय आएगी. वहीं EBITDA स्तर पर तीनो कंपनियों का 30,000 करोड़ की बढ़त होना संभव है. FY25 में Jio और Airtel की आगे 18% और 17% की आय ग्रोथ संभव है टैरिफ बढ़ने से Jio और एयरटेल के EBITDA में 25-30 % की ग्रोथ का अनुमान लगाया जा रहा है. 

कंपनी टैरिफ बढ़त (%)
Jio 13-27%
Bharti Airtel 10-21%
Vodafone Idea 10-23%

Reliance Jio और Bharti Airtel के ARPU में 15-17% की तैयारी

Jio की टैरिफ बढ़त से ARPU में 17% की बढ़त संभव: गोल्डमैन सेक्स

Bharti Airtel का ARPU बढ़कर `235/`270/`305 होने का अनुमान FY25/26/27 (vs Rs 209 in Q4FY24): Citi

Vodafone idea के ARPU में 12-15% की बढ़त का अनुमान

रिलायंस जियो के नए और पुराने प्लान की लिस्ट

पुराना प्लान नया प्लान विवरण
₹155 ₹189 28 दिन की वैधता, 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस
₹209 ₹249 -
₹239 ₹299 -
₹299 ₹349 -
₹349 ₹399 -
₹399 ₹449 -

Airtel के नए और पुराने प्लान

पुराना प्लान नया प्लान विवरण
₹179 ₹199 28 दिन की वैधता, कुल 2 जीबी डाटा, रोज 100 मैसेज, अनलिमिटेड कॉलिंग
₹455 ₹509 84 दिनों की वैधता, कुल 6 जीबी डाटा
₹265 ₹299 -
₹299 ₹349 -
₹359 ₹409 -
₹399 ₹449 -

वोडाफोन आइडिया के नए और पुराने प्लान

पुराना प्लान नया प्लान विवरण
₹179 ₹199 -
₹459 ₹509 84 दिन की वैधता, कुल 6 जीबी डाटा
₹1,799 ₹1,999 1 साल की वैधता, कुल 24 जीबी डाटा
₹269 ₹299 -
₹299 ₹349 -
₹319 ₹379 -