TRAI New Chairman: भारत सरकार ने अनिल कुमार लाहोटी को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. ट्राई के चेयरमैन का पद पिछले चार महीने से रिक्त था. पूर्व चेयरमैन पीडी वघेला ने सितंबर में अपना पद छोड़ा था. इसके बाद मीनाक्षी गुप्ता को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार लाहोटी की नियुक्ति को मंजूरी दी है. इससे पहले वह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. 

TRAI New Chairman: 1984 बैच के अधिकारी, तीन साल तक संभालेंगे ट्राई चेयरमैन का पद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल कुमार लाहोटी साल 1984 बैच के भारतीय रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (IRSE) के रिटायर्ड ऑफिसर हैं. वह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ रह चुके हैं. वह कुर्सी संभालने के बाद तीन साल तक या फिर 65 साल की उम्र तक इस पद पर रहेंगे. अनिल कुमार लाहोटी एक सिविल इंजीनियर रह चुकेहैं. उन्होंने माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर ने ग्रेजुएशन किया है.इसके अलावा उन्होंने आईआईटी रूड़की से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. 

TRAI New Chairman: 2023 में बने थे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, नई लाइन बिछाने समेत कई विकास कामों का रहे हिस्सा

अनिल कुमार लाहोटी ने एक जनवरी 2023 को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बने थे. इससे पहले वह बोर्ड के सदस्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में काम कर चुके हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने में अनिल कुमार लाहोटी की अहम भूमिका रही है. इसके अलावा रेलवे में प्रशासनिक अधिकारी और चीफ इंजीनियर (निर्माण) के पद पर रहते हुए नाई लाइनों को बिछाने, यार्ड रिमॉडलिंग और दोहरीकरण जैसे कामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अनिल कुमार लाहोटी मूलतः मध्य प्रदेश के गुना से हैं.  

TRAI New Chairman: रेलवे के इन जोन पर किया है काम, विदेश से ली है ट्रेनिंग

भारतीय रेलवे में अपने 35 साल के करियर में अनिल कुमार लाहोटी ने मध्य, उत्तर, उत्तर मध्य, पश्चिम और पश्चिम मध्य रेलवे जोन में काम किया है. उन्होंने अमेरिका के कारनेगी मेलन यूनिवर्सिटी से स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट की ट्रेनिंग ली है. साथ ही लीडरशिप प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. इसके अलावा उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद से भी ट्रेनिंग ली है. आपको बता दें कि लाहोटी के पूर्ववर्ती पी.डी. वघेला ने साल 2020 में ट्राई के चेयरमैन का पद संभाला था. वह तीन साल तक इस पद पर रहे थे.