TRAI Chairman: जानिए कौन हैं अनिल कुमार लोहाटी, जो बने TRAI के चेयरमैन, रह चुके हैं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष
TRAI New Chairman: भारत सरकार ने अनिल कुमार लोहाटी को ट्राई का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. लोहाटी पीडी वघेला की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले साल सितंबर में अपना पद छोड़ा था.
TRAI New Chairman: भारत सरकार ने अनिल कुमार लाहोटी को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. ट्राई के चेयरमैन का पद पिछले चार महीने से रिक्त था. पूर्व चेयरमैन पीडी वघेला ने सितंबर में अपना पद छोड़ा था. इसके बाद मीनाक्षी गुप्ता को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार लाहोटी की नियुक्ति को मंजूरी दी है. इससे पहले वह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
TRAI New Chairman: 1984 बैच के अधिकारी, तीन साल तक संभालेंगे ट्राई चेयरमैन का पद
अनिल कुमार लाहोटी साल 1984 बैच के भारतीय रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (IRSE) के रिटायर्ड ऑफिसर हैं. वह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ रह चुके हैं. वह कुर्सी संभालने के बाद तीन साल तक या फिर 65 साल की उम्र तक इस पद पर रहेंगे. अनिल कुमार लाहोटी एक सिविल इंजीनियर रह चुकेहैं. उन्होंने माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर ने ग्रेजुएशन किया है.इसके अलावा उन्होंने आईआईटी रूड़की से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
TRAI New Chairman: 2023 में बने थे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, नई लाइन बिछाने समेत कई विकास कामों का रहे हिस्सा
अनिल कुमार लाहोटी ने एक जनवरी 2023 को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बने थे. इससे पहले वह बोर्ड के सदस्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में काम कर चुके हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने में अनिल कुमार लाहोटी की अहम भूमिका रही है. इसके अलावा रेलवे में प्रशासनिक अधिकारी और चीफ इंजीनियर (निर्माण) के पद पर रहते हुए नाई लाइनों को बिछाने, यार्ड रिमॉडलिंग और दोहरीकरण जैसे कामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अनिल कुमार लाहोटी मूलतः मध्य प्रदेश के गुना से हैं.
TRAI New Chairman: रेलवे के इन जोन पर किया है काम, विदेश से ली है ट्रेनिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
भारतीय रेलवे में अपने 35 साल के करियर में अनिल कुमार लाहोटी ने मध्य, उत्तर, उत्तर मध्य, पश्चिम और पश्चिम मध्य रेलवे जोन में काम किया है. उन्होंने अमेरिका के कारनेगी मेलन यूनिवर्सिटी से स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट की ट्रेनिंग ली है. साथ ही लीडरशिप प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. इसके अलावा उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद से भी ट्रेनिंग ली है. आपको बता दें कि लाहोटी के पूर्ववर्ती पी.डी. वघेला ने साल 2020 में ट्राई के चेयरमैन का पद संभाला था. वह तीन साल तक इस पद पर रहे थे.
10:29 PM IST