3GB daily data plans: प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन है तो आपको इसे अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक रीचार्ज कराना होता है. अगर आप हर रोज कम से कम 3 जीबी डाटा चाहते हैं तो टेलीकॉम कंपनियों के कई प्लान्स हैं जो आपकी जरूरत को पूरी कर सकते हैं. एयरटेल (Airtel),  जियो और वीआई (Vi) के कुछ चुनिंदा प्लान हैं जो 3 जीबी डाटा (3GB daily data plan) हर रोज देते हैं और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सहित कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

airtel का 28 दिनों और 56 दिनों की वैलिडिटी प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल (airtel) में 28 दिनों की वैलिडिटी में 499 रुपये का प्लान उपलब्ध है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस हर रोज फ्री एसएमएस, तीन महीने के लिए Disney+Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, फास्टैग रीचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का बेनिफिट (3gb daily data plan airtel) मिल रहा है. साथ ही 56 दिनों की वैलिडिटी वाला 699 रुपये का प्लान (3gb daily data plan airtel) भी उपलब्ध है, जिसमें फास्टैग रीचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का बेनिफिट मिलेगा. 

Jio का 28 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी प्लान

जियो (Jio) का 28 दिन की वैलिटिडी वाला 419 रुपये का प्लान है. इसमें 3 जीबी डेली डाटा (3gb daily data plan Jio) मिलता है.अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 फ्री एसएमएस हर रोज मिलते हैं. इतने ही बेनिफिट में 84 दिनों की वैलिडिटी प्लान 1199 रुपये में उपलब्ध है. 

Vi दे रहा कई प्लान

वीआई (Vi) यानी वोडाफोन आइडिया हर रोज 3 जीबी डाटा की सुविधा के साथ कई प्लान (3gb daily data plan Vi) उपलब्ध कराता है. इसमें 28, 56, 70 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान उपलब्ध हैं. 28 दिनों की वैलिडिटी के दो प्लान-359 रुपये, 601 रुपये में उपलब्ध हैं. 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 699 रुपये और 70 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 901 रुपये में उपलब्ध हैं. यूजर्स को इसमें वीआई मूवीज एंड टीवी, वीआई हीरो अनलिमिटेड जैसे बेनिफिट मिल रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें