सख्ती के बावजूद नहीं सुन रहीं चीनी कंपनियां, स्टॉक पर नहीं दी जानकारी, सरकार उठा सकती है सख्त कदम
Sugar Stock: सरकार ने पिछले दिनों चीनी कंपनियों से कितना उत्पादन हुआ है और कितना स्टॉक है देश में इसकी जानकारी देने को कहा था, लेकिन चीनी कंपनियों ने जानकारी नहीं दी.
Sugar Stock: त्योहारी सीज़न से पहले चीनी कंपनियों पर सख्ती संभव है. फेस्टिव सीजन के पहले चीनी के उत्पादन और स्टॉक की उपलब्धता पर अपडेट लेने के लिए सरकार ने पिछले दिनों कुछ कदम उठाए थे. सरकार ने पिछले दिनों चीनी कंपनियों से कितना उत्पादन हुआ है और कितना स्टॉक है देश में इसकी जानकारी देने को कहा था, लेकिन चीनी कंपनियों ने जानकारी नहीं दी.
क्या था सरकार का आदेश?
खाद्य मंत्रालय ने 18 सितंबर को चिट्ठी जारी कर उसी दिन शाम तक डीटेल्स मांगी थीं. Stockists, Wholesaler और Big Chains को कहा गया था कि वो 3 महीने के भीतर बेची गई और उत्पादित चीनी का पूरा डाटा दें, साथ ही जारी चीनी का स्टॉक अपडेट देने को कहा था. इसके पहले 8 सितंबर को भी चिट्ठी लिखकर 12 सितंबर डीटेल्स तक मांगी थी. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है. अब सरकार सख्त कदम उठा सकती है.
दरअसल, इस महीने आए आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू चीनी की कीमतें पिछले 15 दिनों में 3 फीसदी बढ़कर छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. गन्ना उत्पादक क्षेत्रों में बारिश की कमी के कारण कीमतें बढ़ी हैं, जबकि त्योहारी सीजन करीब है, जब मिठाइयों की खपत कई गुना बढ़ जाती है. इससे खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ सकती है और सरकार चीनी निर्यात की अनुमति देने से हतोत्साहित हो सकती है, जिससे वैश्विक कीमतों को समर्थन मिलेगा जो एक दशक से भी अधिक समय में अपने उच्चतम स्तर के करीब हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें