क्या सिंगापुर से भारत में आने वाला 60 लाख करोड़ का विशालकाय निवेश?
वाणिज्य मंत्री Piyush Goyal ने कहा कि पूरी दुनिया को भारत पर भरोसा है. सिंगापुर ने भारत में करीब 12 लाख लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है. आने वाले सालों में यह 5 गुना बढ़ने की उम्मीद है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि सिंगापुर भारत में अबतक लगभग 150 अरब डॉलर (लगभग 12 लाख करोड़ रुपए) का निवेश कर चुका है और यह देश आने वाले वर्षों में उस राशि का संभवत: पांच गुना निवेश करने को तैयार है. गोयल ने यह भी कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीय समूह EFTA ने एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.
सिंगापुर 12 लाख करोड़ का निवेश कर चुका है
इसके तहत भारत को अगले 15 साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता मिली है. उन्होंने यहां राज्यों के उद्योग मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये निवेश राज्यों में आएंगे और उन्हें इसका लाभ उठाना है. गोयल ने कहा, ‘‘आज दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है. हर कोई भारत आना चाहता है. सिंगापुर पहले ही भारत में लगभग 150 अरब डालर (लगभग 12 लाख करोड़ रुपए) का निवेश कर चुका है. वे आने वाले वर्षों में उस राशि का संभवत: पांच गुना निवेश करने के लिए तैयार हैं.’’
राज्यों को रेग्युलेशन को आसान बनाना होगा
उन्होंने कहा कि राज्यों को मानसिकता बदलनी होगी, अनुपालन बोझ कम करना होगा और कानूनों को अपराधमुक्त करना होगा. इन निवेशों को आकर्षित करने के लिए चीजों को अनुकूल बनाने की जरूरत है. गोयल ने कहा, ‘‘सभी निवेशक भारत की ओर देख रहे हैं...केंद्र आपकी सहायता के लिए वहां मौजूद है. हम राज्यों के बीच भेदभाव नहीं करते...हम 12 औद्योगिक टाउनशिप स्थापित कर रहे हैं.’’