RBI के टॉप ऑफिस में हुई नई नियुक्ति, SBI के MD स्वामीनाथन जानकीरमन बने नए डिप्टी गवर्नर
RBI Deputy Governor: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्ट स्वामीनाथन जानकीरमन RBI के ने डिप्टी गवर्नर बने हैं. वो मुकेश कुमार जैन की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 22 जून को खत्म हो रहा है.
RBI Deputy Governor: केंद्रीय रिजर्व बैंक के टॉप ऑफिस में मंगलवार को एक नई नियुक्ति हुई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्ट स्वामीनाथन जानकीरमन RBI के ने डिप्टी गवर्नर बने हैं. स्वामीनाथन जानकीरमन, मु्केश कुमार जैन की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 22 जून को खत्म हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने जानकीरमन की नियुक्ति 22 जून, 2023 से अगले तीन सालों के लिए की है. स्वामीनाथन जे की नियुक्ति को अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट से मंजूरी मिली है. डिप्टी गवर्नर का एक पद वाणिज्यिक बैंकर के लिए आरक्षित है. कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद के लिए एक जून को साक्षात्कार लिया था.
मुकेश जैन का बढ़ाया गया था कार्यकाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मुकेश जैन को 2018 में तीन सालों के लिए इस पद पर रखा गया था, लेकिन फिर 2021 में उनके कार्यकाल को दो और सालों के लिए बढ़ा दिया गया था. मुकेश जैन अभी तक डिपार्टमेंट ऑफ सुपरविजन, फाइनेंशियल इन्क्लूजन एंड डेवलपमेंट, कंज्यूमर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन सहित कई विभागों को संभाल रहे थे. स्वामीनाथन जानकीरमन उनकी जगह लेंगे. आरबीआई के तीन अन्य डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव और टी रवि शंकर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:27 PM IST