Crude में आग, US बॉन्ड यील्ड में रिकॉर्ड तेजी से रुपया पस्त; महंगाई का खतरा बढ़ा
Crude Oil का भाव 10 महीने के हाई पर पहुंच गया है. इधर US बॉन्ड यील्ड में जबरदस्त तेजी है. नतीजन रुपया पर दबाव बढ़ गया है. क्रूड में तेजी और रुपए में गिरावट से आयात बिल बढ़ेगा जिससे महंगाई का खतरा बढ़ गया है.
रुपए में इस समय भारी गिरावट देखी जा रही है. रुपए में गिरावट के दो प्रमुख कारण हैं. एक तरफ अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी देखी जा रही है और यह कई सालों के हाई पर है. इसके कारण ग्लोबल करेंसी दबाव में है और नतीजन रुपया भी फिसला रहा है. दूसरी तरफ क्रूड में भारी उछाल है और यह फिर से 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. क्रूड महंगाई होने से आयात बिल महंगा होगा. इससे महंगाई बढ़ेगी और रुपए की वैल्युएशन भी घटेगी.
Crude Oil 90 डॉलर के पार पहुंचा
रुपए में गिरावट के जिम्मेदार फैक्टर्स को एक-एक कर गंभीरता और विस्तारपूर्वक समझते हैं. दरअसल रूस और सऊदी अरब मिलकर ग्लोबल मार्केट में क्रूड की सप्लाई को कंट्रोल कर रहे हैं. दोनों देशों ने सप्लाई कट को तीन महीने बढ़ाकर दिसंबर 2023 तक कर दिया है. नतीजन Crude Oil उछल गया और यह फिर से 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव 10 महीने के हाई 90.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. सप्लाई कट के कारण यह 93-95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है.
US Bond Yield में रिकॉर्ड तेजी
दूसरी तरफ US बॉन्ड यील्ड में जबरदस्त तेजी है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड इस समय यह 4.26 फीसदी के स्तर पर है. यह 4.35 फीसदी तक पहुंचा था जो करीब 15 साल का उच्चतम स्तर है. डॉलर इंडेक्स 104.7 पर पहुंच गया है जो छह महीने के उच्चतम स्तर पर है. बता दें कि डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दिखाता है. चाइनीज इकोनॉमिक एक्विविटी में गिरावट और एशियाई करेंसी के कमजोर प्रदर्शन के कारण भी डॉलर इंडेक्स को मजबूती मिल रही है.
Rupees Outlook
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया ने 82.90 का स्तर पार कर दिया है जो एक एक महत्वपूर्ण स्तर था. अब रुपया 83.30-83.35 के स्तर तक फिसल सकता है. डॉलर इंडेक्स में उछाल से अमेरिकी बॉन्ड यील्ड को मजबूती मिल रही है और यह रुपए को कमजोर कर रहा है. रुपया 82.80-83.20 के रेंज में रहने की उम्मीद है.
#ZeeBusinessReels
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2023
➡️रुपया -- रिकॉर्ड लो की तैयारी?#RupeeVsDollar @Neha_1007 pic.twitter.com/P54npUz6D7
महंगाई का खतरा बढ़ा
क्रूड ऑयल पहले ही 10 महीने के हाई पर पहुंच गया है. अगले कुछ महीनों तक सप्लाई में कमी का असर कीमत पर बने रहने की उम्मीद है. भारत जरूरत का 80-85 फीसदी तेल आयात करता है. ऐसे में आयात बिल बढ़ने से महंगाई पर दबाव बढ़ेगा और रुपए में और कमजोरी आ सकती है. रुपया डॉलर के मुकाबले 84.25 के स्तर तक कमजोर हो सकता है. हालांकि, ज्यादातर बैंक्स और ब्रोकरेज 83.50 तक के स्तर तक गिरावट की संभावना बता रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:46 PM IST