Rupee at All time Low: रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार 78 के नीचे फिसला, आज 43 पैसे गिरा
Rupee at All time Low: डॉलर के मुकाबले रुपए मे रिकॉर्ड गिरावट आई है. रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 78 के लेवल के नीचे लुढ़क गया है. रुपए में आज 43 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और ये 78.26 रुपए पर जा फिसला है.
Rupee at All time Low: भारतीय मुद्रा (Indian Rupee) में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले सोमवार को बड़ी कमजोरी देखने को मिली. रुपया अपने ऑल टाइम लो (Rupee All time low) को टच कर गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब रुपया 78 के नीचे फिसला है. घरेलू स्टॉक मार्केट (stock market) में कमजोरी के रुख, विदेशी फंड्स की लगातार निकासी और अमेरिकी डॉलर में लगातार मजबूती से आज रुपए में 43 पैसे की गिरावट आई है. विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली और अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़ों से डॉलर के मुकाबले रुपए में इतनी बड़ी गिरावट आई है.
क्यों कमजोर हो रहा है रुपया?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स एंड बुलियन एनॉलिस्ट गौरांग सोमैया का कहना है डॉलर में आ रही मजबूती और ग्लोबल क्रूड कीमतों में तेजी के चलते रुपए में लगातार गिरावट है. पिछले हफ्ते घरेलू मोर्चे और अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों ने बाजार का सेंटीमेंट और बिगाड़ दिया है. सोमैया का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में अभी मजबूती बने रहने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कौन संभालेगा रुपये की गिरावट?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम (Crude oil Price) में तेजी और शेयर बाजारों में लगातार गिरावट के चलते रुपए (Rupee against Dollar) में ये गिरावट आ रही है. रूस और यूक्रेन युद्ध से रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है. वैश्विक अस्थिरता के चलते विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं. इससे भी रुपये को चोट पहुंच रही है. 23 फरवरी 2022 को युद्ध शुरू होने से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 74.62 रुपए पर था जो गिरकर 13 जून 2022 को 78.20 के रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़क चुका है. रुपया में गिरावट को थामने के लिए RBI को नए कदम उठाने होंगे.