Retail Inflation: आम आदमी को नवंबर में खुदरा महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में रिटेल इंफ्लेशन (CPI) गिरकर 5.48 फीसदी पहुंच गई है. पिछले महीने यानि कि अक्टूबर 2024 में यह 6.21 फीसदी पर थी. 

क्या हुआ महंगा- क्या सस्ता?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics & Programme Implementation) के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.48 फीसदी रही है. इसके 5.5 फीसदी तक रहने का अनुमान था. 

खाद्य महंगाई दर 10.87% से घटकर 9.04% (MoM)

ग्रामीण महंगाई दर 6.68% से घटकर 5.95% (MoM)

शहरी महंगाई दर 5.62% से घटकर 4.83% (MoM)

बिजली, ईंधन महंगाई -1.61% से घटकर -1.83% (MoM)

सब्जियों की महंगाई 42.18% से घटकर 29.33% (MoM)

हाउसिंग महंगाई दर 2.81% से बढ़कर 2.87% (MoM)

दालों की महंगाई दर 7.43% से घटकर 5.41% (MoM)

फलों की महंगाई दर 8.43% से घटकर 7.68% (MoM)

कपड़ा, जूता महंगाई 2.70% से बढ़कर 2.75% (MoM)

अनाज की महंगाई दर 6.94% से घटकर 6.88% (MoM)

दूध और उत्पादों की महंगाई 2.97% से घटकर 2.85% (MoM)

मसालों की महंगाई -7.01% से घटकर -7.43% (MoM)

शिक्षा महंगाई दर 3.95% से घटकर 3.89% (MoM)