महंगाई में फिर से आया उछाल, जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी पर पहुंची
Retail Inflation: जनवरी महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा जारी कर दिया गया है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी पर पहुंच गई. दिसंबर महीने में यह 5.72 फीसदी रही थी. एकबार फिर से खुदरा महंगाई रिजर्व बैंक के 6 फीसदी के दायरे को पार कर गया है.
Retail Inflation: साल के पहले महीने में खुदरा महंगाई दर में तेजी आई है. जनवरी महीने के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI डेटा जारी किया गया है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी पर पहुंच गई जो दिसंबर 2022 में 5.72 फीसदी थी. यह रिजर्व बैंक की 6 फीसदी की अपर लिमिट के पार है. बीते महीने ग्रामीण महंगाई दर मंथली आधार पर 6.95 फीसदी से बढ़कर 6.85 फीसदी पर पहुंच गई. शहरी महंगाई की बात करें तो यह 5.39 फीसदी से बढ़कर 6.0 फीसदी पर पहुंच गई है. फूड इंफ्लेशन यानी खाद्य महंगाई की बात करें तो यह 4.19 फीसदी से बढ़कर 5.94 फीसदी पर पहुंच गई है. कोर इंफ्लेशन रेट 6.1 फीसदी पर बरकरार रहा.
कोर इंफ्लेशन रेट 6.1 फीसदी पर बरकरार
सीनियर इकोनॉमिस्ट बृंदा जागीरदार ने जी बिजनेस से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोर इंफ्लेशन रेट 6.1 फीसदी पर बरकरार है जो चिंता का विषय है. फूड इंफ्लेशन में बढ़ोतरी का कारण फिलहाल समझ में नहीं आ रहा है. कमोडिटी की कीमतें अभी कंट्रोल में है. इसके बावजूद कोर इंफ्लेशन में सुधार नहीं हो रहा है.
कोर इंफ्लेशन पर RBI की है नजर
रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछली मॉनिटरी पॉलिसी बैठक में भी यही कहा था. उन्होंने कहा था कि अभी भी कोर इंफ्लेशन रेट हाई है. ऐसे में सेंट्रल बैंक का फोकस महंगाई पर बना रहेगा.
अलग-अलग सेगमेंट की महंगाई
अलग-अलग सेगमेंट में महंगाई दर पर फोकस करें तो फूड इंफ्लेशन रेट 5.94 फीसदी, वेजिटेबल्स इंफ्लेशन रेट माइन 11.70 फीसदी, फ्यूल सेगमेंट में महंगाई 10.84 फीसदी, हाउसिंग में 4.62 फीसदी, क्लोदिंग एंड फुटवियर में 9.08 फीसदी और पल्स में 4.27 फीसदी की महंगाई रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें