RBI MPC Outcome: FY23 में GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान, Q1 में 16.2% रह सकती है विकास दर
RBI MPC Repo rate Hike: पॉलिसी का एलान करते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर ने वित्त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है.
RBI GDP forecast for FY23: पिछले एक महीने में आम लोगों को महंगे कर्ज का दूसरा झटका लगा है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (shaktikanta das) ने मॉनिटरी पॉलिसी का एलान करते हुए रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़कार 4.90 फीसदी कर दिया है. इससे पहले, रिजर्व बैंक ने 4 मई को एक इमरजेंसी मीटिंग में रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था. पॉलिसी का एलान करते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर ने वित्त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है.
Q1FY23 में GDP ग्रोथ 16.2% संभव
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि RBI मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. शहरी डिमांड में सुधार हो रहा है. वित्त वर्ष 2023 में क्षमता इस्तेमाल में बढ़ोतरी की उम्मीद है. आरबीआई ने FY23 के लिए रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है. वहीं, Q1FY23 में GDP ग्रोथ 16.2%, Q2FY23 में 6.2%, Q3FY23 में 4.1% और Q4FY23 में 4% रह सकती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
महंगाई दर को लेकर जताया अनुमान
- FY23 में महंगाई दर 6.7% संभव
- FY23 के Q1 में महंगाई दर 7.5% संभव
- FY23 के Q2 में महंगाई दर 7.4% संभव
- FY23 के Q3 में महंगाई दर 6.2% संभव
- FY23 के Q4 में महंगाई दर 5.8% संभव
Repo Rate 0.50% बढ़ाया
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी कर दी है. अब रेपो रेट बढ़कर 4.90% हो गया है. महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने इसका ऐलान किया. बता दें, लगातार दूसरे महीने RBI ने रेपो रेट में इजाफा किया है. इससे पहले मई में भी 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी. कई सालों के उच्च स्तर पर पहुंची महंगाई (Inflation) से रिजर्व बैंक (Reserve Bank) और सरकार को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.