RBI MPC सदस्य ने कहा- इंडियन इकोनॉमी स्टेबल हाई ग्रोथ रेट से बढ़ने के लिए तैयार
RBI MPC के सदस्य शशांक भिड़े ने कहा कि इंडियन इकोनॉमी स्टेबल हाई ग्रोथ रेट से बढ़ने के लिए तैयार है. महंगाई कंट्रोल में है. मानसून की स्थिति भी अच्छी है. कुल मिलाकर देश की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के सदस्य शशांक भिड़े ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था संभावित रूप से स्थिर उच्च वृद्धि के चरण के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आज देश जिन महत्वपूर्ण जोखिमों का सामना कर रहा है उनको लेकर भी देश की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है. भिड़े ने कहा कि आमदनी में वृद्धि से घरेलू मांग को समर्थन मिलेगा और पिछले कुछ वर्षों में निवेश व्यय के उच्चस्तर से उत्पादन या आपूर्ति क्षमता में वृद्धि हो रही है जिससे घरेलू आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार बरकरार रहने की उम्मीद है.
स्थिर हाई ग्रोथ रेट से बढ़ने के लिए तैयार
उन्होंने कहा, ‘‘वृद्धि की गति और महंगाई के रुख से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था संभावित रूप से स्थिर उच्च वृद्धि के चरण के लिए तैयार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था सामने मौजूद महत्वपूर्ण जोखिमों के संदर्भ में भी मजबूत स्थिति में है.’’ बीते वित्त वर्ष 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि का आधिकारिक अनुमान 8.2 फीसदी है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के सात फीसदी से कहीं अधिक है. इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.
बारिश सामान्य रहने की उम्मीद
भिड़े ने कहा कि इस साल मानसून की बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है, जो वृद्धि के साथ-साथ खाद्य महंगाई को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं की बाहरी मांग बढ़ाने के लिए वैश्विक मांग परिस्थितियों में सुधार जरूरी है. वहीं ऐसे में निवेश को समर्थन के लिए बड़ा पूंजी प्रवाह देखने को मिल रहा है. यह घरेलू मांग के साथ-साथ भारत के निर्यात को लेकर अर्थव्यवस्था की आपूर्ति पक्ष की दक्षता तथा ऊंची वृद्धि की क्षमता को दर्शाता है.
फूड इंफ्लेशन अभी भी हाई है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
महंगाई पर एक सवाल के जवाब में भिड़े ने कहा कि चिंता मुख्य रूप से किसी भी प्रतिकूल मौसम और जलवायु घटना के प्रभाव, अंतरराष्ट्रीय संघर्षों के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान और हाल की ऊंची महंगाई से वैश्विक अर्थव्यवस्था के धीमी गति के सुधार को लेकर है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हमारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई में खाद्य महंगाई ऊंचे स्तर पर है. आगे चलकर कुल महंगाई के लिए खाद्य महंगाई में कमी आना महत्वपूर्ण है. भिड़े ने कहा कि जनवरी-मई, 2024 के दौरान खाद्य महंगाई औसतन आठ फीसदी से ऊपर रही है.
FY25 में खुदरा महंगाई दर 4.5% रहने की उम्मीद
वहीं इस अवधि में कुल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई पांच फीसदी से नीचे आ गई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी हालिया द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर रेपो को लगातार आठवीं बार 6.5 फीसदी पर कायम रखा है. केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई 4.5 फीसदी रहेगी. मई में खुदरा महंगाई 4.75 फीसदी के स्तर पर थी.
04:08 PM IST