RBI Policy decision: ब्याज दरों पर सेंट्रल बैंक का बड़ा फैसला, महंगाई को लेकर गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया क्या इशारा
RBI Monetary Policy 2024 News: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक महंगाई और इकोनॉमिक अनिश्चितता को लेकर सतर्क हैं. ज्यादातर सेंट्रल बैंक इसलिए ही दरों में बदलाव नहीं कर रहे हैं.
RBI Monetary Policy 2024 News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 3 दिवसीय क्रेडिट पॉलिसी (RBI Policy) का ऐलान कर दिया है. मीटिंग में रेपो रेट (Repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. RBI ने रेपो रेट को 6.50% पर बरकरार रखा है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बताया कि पॉलिसी के 5 सदस्यों ने रेपो रेट (Repo Rate unchanged) में कोई बदलाव नहीं करने के पक्ष में वोट किया. वहीं, 1 सदस्य ने रेट कट का पक्ष लिया था.
ब्याज दरों को लेकर सतर्क है सेंट्रल बैंक
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक महंगाई और इकोनॉमिक अनिश्चितता को लेकर सतर्क हैं. ज्यादातर सेंट्रल बैंक इसलिए ही दरों में बदलाव नहीं कर रहे हैं. रेपो रेट के अलावा रिवर्स रेपो रेट 3.5% और SDF रेट 6.25% पर बरकरार रखा गया है. MSF रेट भी 6.75% पर बरकरार रखा गया है. सभी सदस्यों ने आर्खिक रुख को Accommodation of Withdrawal रखा है.
महंगाई को लेकर क्या बोले गवर्नर?
शक्तिकांत दास ने कहा महंगाई दर में कमी देखने को मिली है. लेकिन, अभी भी रिजर्व बैंक महंगाई दर में बढ़ोतरी को लेकर सतर्क है. खाद्य कीमतों में अनिश्चितता के कारण महंगाई बढ़ने का खतरा अभी भी बना हुआ है. वैश्विक स्तर पर महंगाई दर लक्ष्य के करीब है. महंगाई में कमी से प्राइवेट कंजम्प्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी महीने में महंगाई दर 5.1% पर है. मार्च महीने के लिए महंगाई दर 5.2% पर रहने का अनुमान है. 2024 के पहले 3 महीने में महंगाई दर 5.2% रहने का अनुमान है.
RBI लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है महंगाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
आरबीआई गवर्नर ने कहा MPC का प्राइस स्टेबिलिटी पर फोकस है. फरवरी-मार्च में लिक्विडिटी की स्थिति बेहतर रही है. महंगाई में कमी देखने को मिली है. लेकिन, फिलहाल हमारे लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. इसको लेकर आगे भी नजर रखेंगे. FY25 का CPI अनुमान 4.5% पर कायम है. FY25 के लिए Q1 CPI अनुमान में 10 बेसिक प्वाइंट की कटौती की गई. Q1 CPI 5% से घटाकर 4.9% किया. FY25 के लिए Q2 CPI अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती गई. Q2 CPI अनुमान 4% से घटकर 3.8%. वहीं, FY25 का Q3 महंगाई अनुमान 4.6% पर बरकरार है.
RBI की मौजूदा दरे
रेपो रेट | 6.50% |
रिवर्स रेपो रेट | 3.35% |
SDF रेट | 6.25% |
MSF रेट | 6.75% |
बैंक | 6.75% |
CRR | 4.50% |
SLR | 18% |
10:42 AM IST