Budget के लिए प्री बजट मीटिंग का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए किस दिन किस के साथ होगी बैठक
बजट (Budget) बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच बजट के लिए प्री बजट मीटिंग (Pre Budget Meeting) का शेड्यूल भी जारी हो चुका है. इन मीटिंग के बाद ही यह तय किया जाएगा कि अलग-अलग सेक्टर्स को कितना बजट आवंटित करना है.
बजट (Budget) बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच बजट के लिए प्री बजट मीटिंग (Pre Budget Meeting) का शेड्यूल भी जारी हो चुका है. इन मीटिंग के बाद ही यह तय किया जाएगा कि अलग-अलग सेक्टर्स को कितना बजट आवंटित करना है. अलग-अलग दिन तमाम सेक्टर के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ बजट को लेकर बैठक होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट बनाने की प्रक्रिया के तहत विभिन्न पक्षों के साथ बजट-पूर्व परामर्श करेंगी.
प्री बजट मीटिंग के शेड्यूल के हिसाब से सबसे पहले 6 दिसंबर, शुक्रवार को शाम 3-5 बजे तक अर्थशास्त्रियों के साथ मीटिंग होगी. इसके बाद अगले दिन यानी 7 दिसंबर, शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक किसान संघ और कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ मीटिंग की जाएगी. 7 दिसंबर को ही शाम 3-5 बजे तक एमएसएमई सेक्टर के साथ बैठक होगी.
इसके बाद 12 दिसंबर 2024, गुरुवार को ट्रेड और सर्विसेस के साथ बैठक होगी, जिसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. अगले दिन यानी 27 दिसंबर, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ट्रेड यूनियन के साथ बातचीत होगी. उसी दिन शाम को 3-5 बजे तक फाइनेंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट के लोगों के साथ मीटिंग की जाएगी.
इसके बाद 28 दिसंबर शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और अरबन सेक्टर को मीटिंग का वक्त दिया जाएगा. 30 दिसंबर, सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंडस्ट्री के साथ चर्चा होगी. वहीं 30 दिसंबर को ही शाम 3-5 बजे तक एजुकेशन और हेल्थ जैसे सोशल सेक्टर से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक होगी.