क्या राजस्थान में CM पद की रेस से बाहर हो गए हैं महंत बालकनाथ! आखिर क्या हैं उनकी इस सोशल मीडिया पोस्ट के मायने?
10 दिसंबर रविवार को विधायक दल की बैठक होने वाली है. इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लेकिन इस बैठक से पहले महंत बालकनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
राजस्थान में 10 दिसंबर रविवार को विधायक दल की बैठक होने वाली है. इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लेकिन इस बैठक से पहले महंत बालकनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है, जिससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद बाबा बालकनाथ राजस्थान में CM पद की रेस से बाहर हो गए हैं. जानिए महंत बालकनाथ ने आखिर सोशल मीडिया पर ऐसा क्या क्या लिखा है-
आखिर ऐसा क्या लिखा है पोस्ट में
महंत बालकनाथ ने लिखा है कि 'पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें. मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है.' सोशल मीडिया पर बालकनाथ के इस पोस्ट के लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि बालकनाथ सीएम पद की रेस से बाहर हो गए हैं, वहीं कुछ लोग फिलहाल विधायक दल की बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
आज विधायकों से बातचीत करेंगे नड्डा
बता दें कि भाजपा के विधायक दल की बैठक रविवार को होनी है, लेकिन इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शनिवार की शाम 5 बजे सभी विधायकों से बातचीत करेंगे. वहीं हाईकमान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे को पयवेक्षक नियुक्त किया है. आज ये पर्यवेक्षक शाम तक जयपुर पहुंच सकते हैं. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली से आज जयपुर लौट आएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि कल बैठक के बाद सीएम के नाम से पर्दा उठ सकता है.
दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले की भी चर्चा
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हुए 5 राज्यों के चुनावों को सेमीफाइनल कहा गया था, ऐसे में बीजेपी इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी ताकत झोंकी है. अब मुख्यमंत्री पद के लिए फैसला भी काफी सोच समझकर किया जा रहा है. इस बीच दो डिप्टी सीएम बनाने के फॉर्मूले को लागू करने की भी चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि दो डिप्टी सीएम में एक महिला को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, ताकि लोकसभा चुनाव के लिहाज से आधी आबादी को बड़ा मैसेज दिया जा सके.