West Bengal Loksabha Chunav Results 2024: 42 सीट पर आज होगा 'खेला'; ममता और मोदी में कौन मारेगा बाजी
West Bengal Loksabha Chunav Results 2024: इस बार लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिए अपनी गद्दी बचानी है लेकिन वही नरेंद्र मोदी के लिए भी पश्चिम बंगाल में आना बड़ा फेरबदल हो सकता है. यहां 42 सीट पर कौन जीतेगा और कौन बाजी मारेगा, यहां जानें
West Bengal Loksabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए डाक मतपत्रों की गिनती के दौरान मंगलवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. टेलीविजन चैनलों की खबर के अनुसार, टीएमसी को मामूली बढ़त मिली है. बंगाली समाचार चैनल एबीपी आनंद ने बताया कि टीएमसी तीन सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे हैं, एक अन्य बंगाली समाचार चैनल टीवी 9 बांग्ला ने बताया कि टीएमसी पांच सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा चार और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
42 सीट पर हो रही वोटिंग
देश के लोकतंत्र के लिए 4 जून यानी आज बड़ा दिन है. आज लोकसभा की 543 सीट पर नतीजे आने हैं. इसमें पश्चिम बंगाल राज्य भी शामिल है. पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर चुनाव हुए हैं और आज वोटिंग का दिन है. लोकसभा चुनाव 7 चरण में हुए थे और 19 अप्रैल यानी कि पहले चरण और आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल में चुनाव हुए थे और अब मतगणना शुरू हो चुकी है. इस बार लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिए अपनी गद्दी बचानी है लेकिन वही नरेंद्र मोदी के लिए भी पश्चिम बंगाल में आना बड़ा फेरबदल हो सकता है. यहां 42 सीट पर कौन जीतेगा और कौन बाजी मारेगा, यहां जानें
अकेले चुनाव लड़ रही TMC
बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेली सिंगल बड़ी पार्टी है, जो पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ रही है. ये पार्टी 13 साल से सूबे में है और आज के नतीजों के बाद पार्टी के अस्तित्व पर काफी प्रश्न खड़े होते नजर आ सकते हैं. टीएमसी के बाद बंगाल में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है, जो चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा INDIA एलायंस के तहत कांग्रेस और लेफ्ट भी चुनाव लड़ रहे हैं. इन्होंने 22 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
कैसे रहे एग्जिट पोल?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
2024 के लोकसभा चुनाव के आए एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में बड़ा खेल होता हुआ नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल की 42 सीट पर भाजपा को 26-31 सीट मिलती नजर आ रही हैं. वहीं टीएमसी को 11-14 सीट और इंडिया ब्लॉक को सिर्फ 2 सीट मिलती नजर आ रही है. ये एग्जिट पोल एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक है.
09:07 AM IST