Zee AI Exit Poll: यूपी में NDA को नुकसान, I.N.D.I.A को 22-26 सीटों का अनुमान, बंगाल में खिल सकता है कमल
Zee News AI Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 का जनादेश चार जून को देश के सामने आएगा. इससे पहले जी न्यूज अपने दर्शकों के लिए पहला आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) एग्जिट पोल लेकर आया है. जानिए किस राज्य में क्या है स्थिति.
Zee News AI Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के जनादेश को महज दो दिन रह गए हैं. चार जून को देश की नई सरकार की तस्वीर सामने आएगी. इससे पहले अलग-अलग सर्वे कंपनियों ने एग्जिट पोल के जरिए जनता के मिजाज का अनुमान लगाया है. जी न्यूज ने अपने दर्शकों के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI एग्जिट पोल लाया है. इसमें AI के जरिए 10 करोड़ लोगों की राय ली गई है. इसमें यूपी में एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में इस बार कमल खिलता दिख रहा है.
Zee News AI Exit Poll: यूपी में एनडीए को मिल सकती है 52 से 58 सीटें, पश्चिम बंगाल में बढ़ेगी बीजेपी की टैली
ZEE News के AI Exit Poll में चौकाने वाले आंकड़े सामने आया है. उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में NDA को 52-58 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 22-26 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में एनडीए अपने पिछले चुनाव की टैली को बढ़ाते हुए नजर आ रही है. जी न्यूज के AI एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीट में एनडीए को 20 से 24 सीटें, इंडी गठबंधन को 00-01 और टीएमसी को 16 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है.
Zee News AI Exit Poll तेलंगाना में इंडी गठबंधन और आंध्र प्रदेश में NDA को फायदा
दक्षिण के राज्य तेलंगाना में इंडी गठबंधन और आंध्र प्रदेश में एनडीए को फायदा मिल रहा है. आंध्र प्रदेश में एनडीए को 12 सीटें और इंडी गठबंधन को 02 से चार सीट मिल सकती है. इसके अलावा अन्य को 06 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. तेलंगाना में एनडीए को चार से छह सीटें, इंडी गठबंधन को 10 से 14 सीटें और अन्य को शून्य सीटें मिल सकती है. तमिलनाडु में एनडीए को 10 से 12 सीटें मिल सकती है. वहीं, इंडी गठबंधन को सबसे ज्यादा 21 से 27 और अन्य को 03 से 05 सीट मिल सकती है.
Zee News AI Exit Poll: बिहार में बराबरी में इंडी और NDA गठबंधन, महाराष्ट्र में I.N.D.I.A आगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee News AI Exit Poll के मुताबिक बिहार में एनडीए और इंडी गठबंधन बराबरी में है. एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 15 से 25 सीटें, इंडी गठबंधन को 15 से 25 सीटें, अन्य को शून्य सीट मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में एनडीए को 26 से 34 और इंडी गठबंधन को 15 से 21 सीटें मिल सकती है. वहीं, अन्य के खाते में शून्य सीट आ सकती है. अभी तक 319 सीटों के रुझानों में एनडीए को 149-189 सीटें, इंडी गठबंधन को 97 से 138 और अन्य को 25 से 38 सीटें मिल सकती है.
Zee AI Exit Poll: कैसे तैयार किया गया देश का पहला एआई एग्जिट पोल
देश के सबसे पहले AI एग्जिट पोल के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया है. फेसबुक में 32 लाख से ज्यादा पोस्ट और उम्मीदवारों की हजार से ज्यादा प्रोफाइल को ट्रैक किया और प्रोसेस किया है. अभी तक ये तकनीक अमेरिका, मैक्सिको, साइप्रस, अर्जेनटीना के चुनाव में इस्तेमाल हो चुकी है. अमेरिका के 2016 और 2020 चुनाव में AI सर्वे किया गया. ये डाटा 80 फीसदी तक सटीक था. इंडिया कंसोलिडेटेड की मदद से जी न्यूज पहली बार इस तकनीक को भारत में लाया है.
07:12 PM IST