NDA Meeting: देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में NDA सरकार बनाने के लिए संसदीय दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद हैं. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए कोई मजबूरी नहीं, बल्कि एक परिवार है. उन्‍होंंने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्‍ताव रखा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजनाथ सिंह के इस प्रस्‍ताव का अमित शाह, नितिन गडकरी, जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने समर्थन किया. इसके बाद JDU प्रमुख नीतीश कुमार और TDP चीफ चंद्र बाबू नायडू समेत सभी सहयोगी दलों ने भी नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी. 

संसदीय दल का नेता चुने जाने पर ये बोले पीएम

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के साथ की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले तो इस सभागृह में उपस्थित एनडीए घटक दलों के सभी नेतागण, सभी सांसदगण, हमारे राज्यसभा के भी सांसदगण, आप सबका हृदय से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं. उन्‍होंने कहा कि जो विजयी हुए हैं, वे सभी प्रशंसा के पात्र हैं, लेकिन, उन लाखों कार्यकर्ताओं ने जिन्‍होंने दिन-रात मेहनत की, न दिन देखा, न रात देखी, उन सभी कार्यकर्ताओं को में नमन करता हूं.

ये मेरा सौभाग्य है कि एनडीए के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है. इसके लिए आप सभी का आभारी हूं. निजी जीवन में, मैं जवाबदेही की भावना महसूस करता हूं. जब 2019 में, मैं इस सदन में बोल रहा था, तो मैंने विश्वास पर जोर दिया था. आज, जब आप एक बार फिर मुझे यह जिम्मेदारी दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का पुल कितना मजबूत है. 

पीएम ने कहा बहुत कम लोग इसके बारे में बात करते हैं... शायद यह उन्हें शोभा न दे, लेकिन भारत के लोकतंत्र की ताकत देखिए कि लोगों ने एनडीए को 22 राज्यों में सरकार बनाने और लोगों की सेवा करने का मौका दिया. हमारा यह गठबंधन सही मायने में भारत की भावना को दर्शाता है.

NDA सबसे सफल गठबंधन है

पीएम ने कहा कि NDA को बने तीन दशक हो गए हैं. तीन दशकों की यात्रा बहुत ताकत का संदेश देती है. आज मैं गर्व के साथ कहता हूं कि एक समय था जब मैं कार्यकर्ता के तौर पर गठबंधन का सदस्य था और आज मैं आप सभी के साथ काम कर रहा हूं. मैं तथ्यों के आधार पर कह सकता हूं कि यह (एनडीए) सबसे सफल गठबंधन है.

 

विपक्ष पर भी साधा निशाना

पीएम ने कहा कि 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई. अगर 2014, 2019 और 2024 के चुनाव को जोड़कर कहूं तो 3 चुनाव में कांग्रेस को जितनी सीटें मिली हैं, उससे ज्यादा हमें इस चुनाव में मिली हैं. मैं देख रहा हूं कि इंडी वाले पहले तो डूब रहे थे, अब तेज गति से गर्त में जाने वाले हैं. ये सामान्‍य लोगों की समझ और सामर्थ्‍य को नहीं समझते हैं. ये वे लोग हैं जो खुद की पार्टी के पीएम का अपमान करते थे. उनके फैसले को फाड़ देते थे. विदेशी मेहमान आ जाए तो कुर्सी नहीं होती थी.

एनडीए मतलब न्यू इंडिया, डेवलप इंडिया, एस्पिरेशनल इंडिया

पीएम ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि 10 वर्ष हमने जो काम किया वो तो ट्रेलर है, हमें और तेजी से देश की आकांक्षाओं को पूरा करने में रत्‍तीभर भी देरी नहीं करनी है. जनता चाहती है कि हम लोग पुराने रिकॉर्ड तोड़ें. एक तरफ एनडीए और दूसरी तरफ लोगों के सपनों को रखूं, तो मैं कहूंगा- एनडीए को चुनूंगा. NDA का मतलब न्यू इंडिया, डेवलप इंडिया, एस्पिरेशनल इंडिया. 

तीसरे कार्यकाल की गारंटियां गिनवाईं

70 साल से ऊपर के लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्‍यवस्‍था, मुद्रा योजना के तहत युवाओं को 20 लाख तक के लोन की व्यवस्था  गरीब का सशक्तिकरण और मिडिल क्‍लास की सुविधा ये हमारी प्राथमिकता है. यह सब हमारे तीसरे कार्यकाल की गारंटियां हैं. मध्यम वर्ग बहुत बड़ी ताकत है. उनकी बचत कैसे बढ़े, इसके लिए हम क्या सकते हैं, हमारे नीति-नियम कैसे बदलें, इस पर काम करेंगे.

5 से 3 नंबर की इकोनॉमी पर पहुंचना है

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि अब हमें बिना समय गंवाए 5 से 3 नंबर की इकोनॉमी पर पहुंचना है. देश की जरूरतों को पूरा करना है. पीएम ने कहा कि टूरिज्‍म ऐसी इंडस्‍ट्री है जिसमें गरीब भी कमाता है और होटल वाला भी कमाता है. डिजिटल कनेक्टिविटी भी इसमें फायदा देगी. रीजनल टूरिज्म को भी मजबूत करना है. हम अपनी संस्‍कृति और विरासत को जितना फोकस करेंगे, उतना ज्‍यादा फायदा हमें मिलेगा.

गपशप से दूर रहें

पीएम ने कहा कि ये जो आप सुन रहे हैं कि ये मंत्री बन रहे हैं, वो विभाग मिल रहा है, ये सब गप्‍प गोले हैं. इनमें कोई सच्‍चाई नहीं है. टेक्‍नोलॉजी ऐसी है कि कहो मेरे ही सिग्‍नेचर की हुई लिस्‍ट आ जाए. मेरा सांसदों से आग्रह है कि इन सब बातों पर ध्‍यान न दें. इंडी अलायंस के लोगों ने चुनाव में फेक न्यूज में डबल पीएचडी कर ली है. वे लोग ऐसा कर सकते हैं. सावधान रहिए, ब्रेकिंग न्‍यूज के आधार पर देश नहीं चलेगा. इस बात का यकीन रखिए.