Lok Sabha Election 2024: JMM को छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन
सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक सीता सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. सीता सोरेन जेएमएम के संस्थापक और आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाने वाले शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजनीति में बड़ा भूचाल आया है. वहां के सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक सीता सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. सीता सोरेन जेएमएम के संस्थापक और आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाने वाले शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं.
#WATCH | Taranjit Singh Sandhu, Former Ambassador of India to the US and Sita Soren, former JMM MLA and sister-in-law of ex-Jharkhand CM Hemant Soren, meet BJP national president JP Nadda after joining the party in Delhi. pic.twitter.com/XcD6vMAXh0
— ANI (@ANI) March 19, 2024
भाजपा पार्टी मुख्यालय में ली सदस्यता
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और झारखंड के चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में सीता सोरेन ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने सीता सोरेन को आदिवासी समाज की बड़ी और महत्वपूर्ण महिला नेता बताते हुए पार्टी में उनका स्वागत किया और साथ ही यह भी दावा किया कि उनके आने से पार्टी को आगामी चुनावों में झारखंड में फायदा होगा.
भाजपा में शामिल होने के बाद ये बोलीं सीता सोरेन
भाजपा में शामिल होने के बाद सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में जल, जंगल और जमीन की उपेक्षा हो रही है, लोगों का पलायन हो रहा है और राज्य की जनता बदलाव की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए उन्होंने मोदी के परिवार (भाजपा) में शामिल होने का फैसला किया है.
शिबू सोरेन के दिवंगत बेटे की पत्नी हैं सीता सोरेन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि सीता सोरेन ने मंगलवार को ही शिबू सोरेन को पत्र लिखकर पार्टी और परिवार छोड़ने की घोषणा कर दी थी. जेएमएम की महासचिव रहीं सीता सोरेन पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन के दिवंगत बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. शिबू सोरेन को लिखे अपने इस्तीफे के पत्र में सीता सोरेन ने अपने पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद से ही उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है.
04:42 PM IST